मोदी को न बनाएं पीएम पद का उम्मीदवार
नई दिल्ली। 
home newsएनडीए में प्रधानमंत्री पद को लेकर खींचतान तेज हो गई है। अभी तक इशारों ही इशारों में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का विरोध करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब खुलकर मोदी के खिलाफ उतर आए हैं। नीतीश ने भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी से आश्वासन मांगा है कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार न बनाया जाए। नीतीश और गडकरी की 25 जुलाई को गुप्त बैठक हुई थी।
गडकरी ने नीतीश को भरोसा दिया है कि एनडीए में विचार विमर्श के बाद ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला होगा। गडकरी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि नीतीश के साथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर चर्चा हुई थी। गडकरी ने बताया कि एक हफ्ते पहले दिल्ली में अच्छी बैठक हुई थी। बैठक के दौरान बताया गया कि भाजपा ने अभी पीएम पोस्ट को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। नेतृत्व पर फैसला अभी जल्दबाजी होगी। जब कभी फैसला लेंगे,उससे पहले एनडीए में शामिल दलों से विचार विमर्श किया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top