सेक्स करते पति को पुलिस के सामने पीटा
ग्वालियर।
एक महिला ने होटल में कॉल गर्ल के साथ सेक्स करते रंगहाथ पकड़े गए अपने पति की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने पति की बेवफाई से खफा महिला ने कॉलगर्ल और पति दोनों को सरेआम पीटा। खबर पर होटल पहुंच परिजनों ने भी दोनों की धुनाई कर डाली।
प्लेन से आई कॉल गर्ल
सूत्रों के अनुसार कॉल गर्ल इंदौर के हाईप्रोफइल रैकेट से जुड़ी है। शनिवार को प्लेन द्वारा इंदौर से ग्वालियर आई थी। होटल में इस दलाल ने कमरा बुक कराया था। पुलिस ने दोनों पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने होटल के मैनेजर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें