पूरी तैयारी से आएं, साफ जवाब दें शुचि त्यागी 

जैसलमेर, 13 अगस्त
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने अधिकारियों से कहा है कि वे जब भी बैठक हो समय पर आएं और पूरी तैयारी के साथ आएं। इसके साथ ही हर विषय पर गोलमोल जवाब देने की बजाय सटीक, सारगर्भित एवं सुस्पष्ट जानकारी देने की आदत डालें। 
जिला कलक्टर ने सोमवार शाम जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह हिदायत दी और कहा कि बैठकों को उपादेय तथा निर्णयात्मक बनाने के लिए जरूरी है कि विभागों के अधिकारी अपने विभाग की सम्पूर्ण जानकारी रखें और वांछित जानकारी प्रस्तुत करें। 

समय पर काम पूरे करें 
जिला कलक्टर ने कहा कि स्वीकृत कार्यों को समय पर पूरा करने के साथ ही पानी और बिजली अधिकारियों को चाहिए कि वे अपने योजनागत कार्यों को लंबित न करें बल्कि जितना जल्द हो सके, पूर्ण कर जनता को सुविधाओं का अहसास कराएं। 
जिला कलक्टर ने सीमा क्षेत्रा विकास कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों में अनावश्यक देरी की स्थिति समाप्त करने के निर्देश दिए और कहा कि यह स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
जिला कलक्टर ने पानी और बिजली से संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे लिई छोड़ कर जनता की सेवा करें और अपनी गतिविधियों में तेजी लाएं। 
ग्रामसेवकों और पटवारियों को नोटिस दें 
शुचि त्यागी ने परिवार कल्याण शिविरों में सहभागिता से दूर रहने वाले पटवारियों और ग्राम सेवकों को नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर को पाबंद किया कि आयंदा ऐसी स्थिति सामने नहीं आने देने के लिए इन कार्मिकों को पाबंद करें। 

पॉलिथीन प्रतिबंध की कड़ाई से पालना करें 
जिला कलक्टर ने पॉलीथिन केरी बेग पर प्रतिबंध की कडाई से पालना करने और दण्डात्मक प्रावधानों के उपयोग के लिए कहा। इसी प्रकार बिना लाईसेंस संचालित दुकानों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए भी निर्देश दिए। 

शहरी सड़कों को ठीक करें 
त्यागी ने जैसलमेर शहर में साफसफाई के साथ ही आरयूआईडीपी के अधूरे कामों को पूरा करने पर जोर दिया और कहा कि सड़क का काम जल्द पूरा करें। बैठक में उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द जैन्थ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय गतिविधियों पर जानकारी दी। बैठक में बीस सूत्राी कार्यक्रम की समीक्षा भी हुई। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top