कांडा ने नहीं किया सरेंडर,चाहिए बेल 

नई दिल्ली। एमडीएलआर कंपनी की पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की आत्महत्या के मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की। हाईकोर्ट मंगलवार को कांडा की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। पहले कहा जा रहा था कि कांडा कोर्ट में सरेंडर कर सकता है लेकिन कांडा ने सरेंडर करने की बजाय जमानत याचिका दाखिल कर दी। 
इससे पहले सेशन कोर्ट ने कांडा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कांडा पिछले 6 दिनों से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापे मार रही है लेकिन कांडा हाथ नहीं आ रहा है। 
रविवार को पुलिस ने कांडा के दिल्ली,हरियाणा,सिलीगुड़ी स्थित ठिकानों पर छापे मारे लेकिन कांडा हाथ नहीं आया। पुलिस ने कांडा के ठिकानों से कुछ दस्तावेज और सीडी बरामद की है। पुलिस ने कांडा की ओर से गीतिका को भेजे गए 400 एसएमएस की भी जांच की है। कांडा पर गीतिका को आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। 
इस बीच कांडा की कंपनी की मैनेजर अरूणा चड्ढा की हिरासत की अवधि बढ़ा दी गई है। पुलिस अरूणा से महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद करना चाहती है इसलिए उसकी हिरासत अवधि बढ़ाई गई है। गीतिका ने गत रविवार को दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने फ्लैट में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top