दही हांडी के रंग में रंगा बॉलीवुड 

मुंबई।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दूनियाभर में धूम मची हुई है। कहीं दही हांडी को लेकर तो कहीं कृष्ण की मनोहर झांकियों को लेकर काफी क्रेज नजर आ रहा है। दही हांडी फोड़नें के लिए चारों ओर गो गो गोंविदा... की टोलियां बेहद ही उत्सुक दिख रही है। ऎसे में बॉलीवुड व फिल्म नगरी मुंबई कैसे पीछे रह सकती है। 
जीं हां जन्माष्टमी के मौके पर आज मुंबई में बॉलीवुड में "काका" के नाम से मशहूर राजेश खन्ना की याद में दहीं हांडी का कार्यक्रम रखा गया है। इस मौके पर दही हांडी फोड़ने के लिए करोंड़ों रूपए का प्राइज भी रखे गए है। 

रितिक फोडेंगे हांडी 
बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन जिन्होंने फिल्म "अग्निपथ" में दहीं हांडी फोड़ी थी वे इस मौके पर रियल में डुग्गू वर्ली के जंबूरी मैदान में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन में दही हांडी फोड़ते नजर आएंगे। इस मौके को सेलिबे्रट करने के लिए उनके साथ राउड़ी राठौर अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नव विवाहित ईशा देओल व हिमेश रेशमिया भी मौजूद होंगे। सेलिब्रेशन में गोविंदा मंडल के 400 से ज्यादा से लोग हिस्सा लेंगे। 
दहीं हांडी के प्रोग्राम को लेकर इमरान हाशमी का कहना है कि वे इस मौके को लेकर काफी उत्साहित है। अपनी अपकमिंग फिल्म राज-3 के प्रमोशन को लेकर उन्होंने कहा कि प्रमोशन के लिए इससे अच्छा मौका कोई और नहीं हो सकता जहां मैं अपने फैंस से सीधा इंटरेक्ट करूंगा। वहीं ईशा देओल इस मौके पर राधा के रूप में परफोर्म करेंगी।


बालीवुड स्टार्स ने किया इजहार
बॉलीवुड स्टार्स ने माइक्रोब्लागिंग साइट टि्वटर पर जन्माष्टमी का इजहार किया। सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। 

अजय देवगन : सभी को जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 

मधुर भंडारकर : जय श्री कृष्णा। हेप्पी जन्माष्टमी। 

श्रेया घोषाल : हेप्पी जन्माष्टमी। गो गो गोविंदा। भगवान श्री कृष्ण आप सभी को आशीर्वाद व सुख समृद्धि दे। 

फराह खान : सभी को हेप्पी जन्माष्टमी। आप सभी के लिए यह जादू भरा दिन हो। लोग सावधानी पूर्वक चढ़े जब वे दही हांडी फोड़े। 

युवराज सिंह: हेप्पी जन्माष्टमी। भगवान आपको व आपके परिवार को आशार्वाद दे। 

तुषार कपूर : एक से लेकर सभी को जन्माष्टमी मुबारक । 

शाहिद कपूर: सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं। 

विवेक ओबेराय: आपको व आपके परिवार को हेप्पी जन्माष्टमी। भगवान आप सभी को प्यार, खुशी व सफलता दें। 
अर्पिता खान: हेप्पी जन्माष्टमी, हेप्पी बर्थ डे भगवान कृष्ण।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top