बाड़मेर सहित प्रदेश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम
बाड़मेर/जयपुर।
बाड़मेर सहित पूरा प्रदेश माखनचोर बृजकिशोर श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रंग में रंगा हुआ है। राजधानी जयपुर सहित छोटे-बड़े सभी शहरों में जन्माष्टमी उत्सव पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कृष्ण मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर कृष्ण जन्म की तैयारियां जोरों पर हैं और कृष्ण भक्त नंदलाला के स्वागत में जुटे हुए हैं।
किसना के स्वागत को तैयार छोटी काशी
राजस्थान की राजधानी गुलाबीनगरी माखनचोर के स्वागत में जुटी नजर आ रही है। शुक्रवार को जन्माष्टमी है और हर मंदिर में कृष्ण जन्म की तैयारियां जोरों पर हैं। चार दिनों से शहर में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। शहर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर के साथ अन्य मंदिरों में भी प्रत्येक झंाकी में श्रद्धालुओं की संख्या आम दिन की अपेक्षा दोगुनी नजर आ रही है। मंदिर कमेटी से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
तोपों से होगा स्वागत
गोविंद देव जी मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर सुबह से ही श्रद्धालुओं के लिए दर्शन खुले रहेंगे। वहीं शाम सात बजे के बाद मंदिर छंावण में विशेष पासधारी ही प्रवेश कर पाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बेरीकेट्स लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश आगे से होगा और निकास पीछे के रास्ते से होगा। मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में अर्द्धरात्रि 12 बजे कृष्ण जन्म होगा। कृष्ण जन्म की खुशी में तोप चलाई जाएंगी। शनिवार सुबह मंदिर में नंदोत्सव का आयोजन होगा। इस अवसर पर श्रद्धालु कृष्ण जन्म की खुशी में उछाल लुटाएंगे। वहीं आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत सुबह ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक कर नयनाभिराम श्ृंगार किया जाएगा। रात आठ बजे से रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्म तक भजन संगीत का आयोजन होगा।
विदेशी श्रद्धालुओं की भीड़
मानसरोवर धौलाई स्थित इस्कॉन मंदिर में सैकड़ों विदेशी श्रद्धालुओं की मौजूदगी में कृष्ण जन्म होगा। मंदिर से मिली जानकारी के मुताबिक, जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत मंदिर में शाम से रात्रि 10 बजे तक भजन संगीत का आयोजन हो रहा है। शुक्रवार सुबह पंचामृत अभिषेक के बाद श्रद्धालुओं को लिए दर्शन खुले रहेंगे। बड़ी चौपड़ स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर खासी सजावट की गई है। चित्रकूट वैशाली नगर स्थित स्वामी नारायण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम है। मंदिर में शुक्रवार शाम को भजन संगीत का आयोजन होगा।
यहां दोपहर में जन्मोत्सव
शहर के चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी मंदिर में दिन में 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्म होगा। मंदिर के महंत मलय गोस्वामी ने बताया कि मंदिर की परंपरा के अनुसार जन्माष्टमी पर रात 12 बजे के स्थान पर दिन में 12 बजे कृष्ण जन्म कराया जाता है। इसके अलावा नाहरगढ़ की पहाडियों पर स्थित ऎतिहासिक चरण मंदिर दिन में भी दोपहर 12 बजे कृष्ण जन्म होगा।
चांदी की पोशाक पहनेंगे
बड़ी चौपड़ स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में सुबह से ही जन्माष्टमी पर्व की धूम रही। मंदिर के प्रवक्ता तरूण शर्मा ने बताया, मंदिर में शाम पंाच बजे से ठाकुर जी को चांदी की पोशाक धारण करवा कर विशेष झांकी सजाई जाएगी। सिटी पैलेस चांदनी चौक स्थित आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर में आज सुबह ठाकुर जी को पीत पोशाक धारण करवाई गई। मंदिर के पुजारी मातृका प्रसाद शर्मा ने बताया कि मंदिर में रात आठ बजे से भक्ति संगीत का आयोजन होगा। रात को कृष्ण जन्म के बाद पांचमृत और पंजीरी का प्रसाद वितरण होगा। मानसरोवर धौलाई स्थित इस्कॉन मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम रहेगी। मंदिर प्रमुख वृदंावन चंद्र दास ने बताया कि कृष्ण जन्म के लिए काफी संख्या में विदेशी श्रद्धालु भी जयपुर पहुंच गए हैं।
यहां भी रहेगी धूम
पुरानी बस्ती स्थित राधा गोपीनाथ मंदिर, ग्राम धौलाई स्थित श्रीश्री गिरधारी दाऊ मंदिर, दुर्गापुरा स्थित मंदिर श्री राधा मोहन, चांदनी चौक स्थित मंदिर श्री आनंद कृष्ण बिहारी, पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज, नाहरगढ़ की पहाडियों पर स्थित चरण मंदिर, मानसरोवर सेक्टर 73 में श्रीराम गोपेश्वर महादेव मंदिर स्थित राधा-गोविन्दजी मंदिर, आदर्श नगर में लक्ष्मी नारायण मन्दिर, विद्याधर नगर, सेक्टर 4 स्थित श्री राधागोविन्द मन्दिर, गणपति प्लाजा स्थित यंत्रेश्वर महादेव मंदिर व हवा सड़क स्थित श्रीराम मंदिर में भी विशेष आयोजन होंगे।
पार्किग यहां करें
गोविन्द देवजी मन्दिर आने वाले वाहन चौगान स्टेडियम, जलेब चौक, ग्लोब ट्रांसपोर्ट कम्पनी के सामने। ग्लोब ट्रांसपोर्ट कम्पनी के बायीं तरफ कार व दांयी तरफ दुपहिया वाहन की पार्किग।
हनुमानजी का मन्दिर व कंवर नगर की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी झूलेलाल मन्दिर के पास । गणगौरी बाजार चौगान चौराहा होकर मन्दिर जाने वाले चौगान स्टेडियम में।
यहां वीआईपी पार्किंग
बांदरवाल गेट से प्रवेश करने वाले चौपहिया वाहन पुराना पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय के सामने, कृषि विभाग के सामने तथा पुराना एसीबी कार्यालय के सामने वीआईपी पार्किंग रहेगी। दुपहिया वाहन गेट के अन्दर प्रवेश कर पुराना कार्यालय आईजीरेंज द्वितीय के सामने पार्क होंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें