टी-20 विश्वकप में युवराज की वापसी 

मुंबई। वनडे विश्व कप के मैन आफ द टूर्नामेंट रहे हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह अगले महीने श्रीलंका में होने वाले विश्व कप टवेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होंगे। शुक्रवार को टीम इंडिया के ऎलान के साथ ही उनके नाम की घोषणा कर दी गई। इस टूर्नामेंट में युवी के साथ ही लम्बे समय बाद फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह भी वापसी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि टीम की घोषणा से पूर्व युवराज के चुने जाने के कयासों के बीच ही सलेक्शन टीम में दो फाड़ की बात सामने आई थी। जानकारी के अनुसार सलेक्शन टीम के कुछ अधिकारी पक्ष में थे जबकि कुछ उनकी फिटनेस को लेकर अड़े हुए हैं। लेकिन इन सभी कयासों पर सलेक्शन टीम ने विराम लगाते हुए युवी के नाम की घोषणा कर दी है।
युवी फिट, इसलिए मिली जगह
राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष कृष्णामाचारी श्रीकांत ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि युवराज को फिट घोषित कर दिया गया था इसलिए उन्हें विश्वकप टीम में जगह दी गई है। 
विश्वकप जीतने का सुनहरा मौका
श्रीकांत ने कहा, युवराज 2007 ट्वेंटी-20 विश्वकप और फिर 2011 वनडे विश्वकप में "मैन ऑफ द टूर्नामेंट" रहे थे और भारतीय उम्मीदों के लिए उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। श्रीकांत ने कहा, हमने जो टीम कांबिनेशन रखी है उसे देखते हुए मैं कह सकता हूं कि हमारे पास विश्वकप जीतने का सुनहरा मौका रहेगा। हमने विश्वकप को देखते हुए सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top