"करप्शन में भारत को मिलता गोल्ड"
नई दिल्ली।
दिल्ली के रामलीला मैदान में तीन दिन के सांकेतिक अनशन पर बैठे योग गुरू बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि भ्रष्टाचार के कारण विदेशों में भारत की छवि खराब हो रही है। बाबा ने कहा कि अगर ओलंपिक में भ्रष्टाचार के लिए कोई पदक दिया जाता तो भारत को जरूर गोल्ड मेडल मिलता।
अन्ना के साथ कोई गतिरोध नहीं
बाबा ने एक बार फिर लोकपाल और सिटीजन चार्टर का मुद्दा उठाया। योग गुरू ने कहा कि उनकी मांग विचाराधीन सरकारी लोकपाल बिल के लिए नहीं बल्कि मजबूत लोकपाल बिल के लिए है। अन्ना हजारे के लोकपाल समर्थक आंदोलन में सेंध लगाने संबंधी खबरों पर बाबा ने कहा कि अन्ना और उनके बीच कोई गतिरोध नहीं हैं। अन्ना उनके तीन दिवसीय सांकेतिक उपवास का पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं। बाबा ने कहा कि अगर सीबीआई को स्वतंत्र एजेंसी बना दिया जाए तो राजनीति स्वच्छ हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विपक्ष के नेताओं को फंसाने के लिए सीबीआई की दुरूपयोग किया जा रहा है।
राजनीति में नहीं रखेंगे कदम
योग गुरू ने खुद को राजनीति से अलग थलग करते हुए कहा कि वह राजनीति में कदम रखने के इच्छुक नहीं हैं लेकिन भ्रष्टाचार से मुकाबला करने के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत किसी भी नेता विशेष से मशविरा करने में उन्हें कतई कोई हिचक नहीं है।
भूमि अधिग्रहण अधिनियम रद्द हो
बाबा रामदेव ने देशभर में विकराल रूप धरण करते जा रहे किसानों की आत्महत्या के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इसकी रोकथाम के लिए भूमि अधिग्रहण अधिनियम को रद्द किए जाने की आवश्यकता है। बाबा ने कहा कि हमने अपना फैसला दे दिया है और अब राजनीतिक दलों को इस पर अपना रूख स्पष्ट करने की आवश्यकता है। जब तक वे इस मुद्दे को नहीं अपनाते हैं तब तक हम यहां से हिलने वाले नहीं हैं। बाबा ने यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि .भ्रष्टाचार और कालेधन के मुद्दे पर सरकार को देश के अवाम के समक्ष अपनी भूमिका स्पष्ट करनी होगी। हमने उन्हें शनिवार तक का अल्टीमेटम दिया हुआ है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें