पाकिस्तान से तस्करी की घटनाओं में बढ़ोतरी
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर जिलों से सटी पाकिस्तान सीमा से तस्करी की घटनाओं में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है।
हाल ही में पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई आठ करोड़ रुपए कीमत की हेरोइन का सौदा कर रहे चार तस्करों को एटीएस की टीम ने जैसलमेर में गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने आठ किलो हेरोइन और पौने पांच लाख रुपए बरामद किए हैं।पकड़े गए तस्करों में तीन पंजाब के हैं जो हेरोइन खरीदने के लिए जैसलमेर गए थे।एटीएस के एडीजी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर जाम खान जैसलमेर का रहने वाला है। हेरोइन खरीद रहे कंवर पाल सिंह, गुरदीप सिंह और परमजीत सिंह पंजाब के रहने वाले है। इनके पास से पुलिस ने दो गाडि़यां बरामद की है। तीनों तस्कर पंजाब से जैसलमेर गए और आश्रम रोड़ स्थित एक होटल में ठहरे। जहां जाम खान आठ किलो हेरोइन लेकर पहुंचा। हेरोइन की तस्करी के बारे में एटीएस को सूचना थी। जिसके आधार पर एटीएस की टीम पंजाब के तीनों लोगों का पीछा कर रही थी। जाम खान के होटल में पहुंचते एटीएम से ने स्थानीय पुलिस की मदद से होटल की घेराबंदी कर दबिश दी और चारों को दबोच लिया। जाम खान से एटीएस की टीम पूछताछ की रही है कि वह हेरोइन खुद ही पाकिस्तान से लाया या किसी अन्य के माध्यम से उसके पास पहुंची।
गौरतलब है कि पाकिस्तान और भारत के बीच राजस्थान के मुनाबाब रेलवे स्टेशन से चलने वाली थार एक्सप्रेस रेल एवं सीमा की तारबंदी में सुरक्षा एजेंसियों को धोखा देकर तस्करी की घटनाएं हो रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें