बाड़मेर कलयुगी पिता ने पुत्री के साथ किया बलात्कार, पिता गिरफ्तार 

बाड़मेर
पचिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के सरहदी थाना बिजराड़ में एक कलयुगी पिता  ने अपनी ही पुत्री के साथ बलात्कार कर दिया पुत्री के साथ बलात्कार के इस आरोपी को पुलिस ने गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया , पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की जिले के  बिजराड़ थाना क्षेत्र में बीते हफ्ते पुलिस थाना बिजराड़ पर प्राथी श्री कृष्णराम मेगवाल नि. देदूसर ने मुलजिम रतनाराम जाट नि. मगने की  ढणी हाल ईन्द्रा नगर बाड़मेर के विरूद्व अपनी पुत्री के साथ बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज करवाया जिसपर वृताधिकारी वृत चौहटन द्वारा दोराने अनुसंधान गुरूवार को मुलजिम रतनाराम पुत्र उमाराम जाट उम्र 38 साल नि.मगने की ाणी हाल ईन्द्रानगर बाड़मेर को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया। उल्लेखनीय हें की बिजराड के एक गाँव में मागने की ढाणी निवासी रतनाराम ने अपनी ही पुत्री के साथ बलात्कार किया था जिसका मुक़दमा ठाणे में गत माह दर्ज किया गया था ,पुलिस बलात्कारी पिता की तलाश में थी ,गत एक माह से छिपे बलात्कारी पिता को गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित इद्रा नगर से गिरफ्तार किया गया ,

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top