भरतपुर भेदभावपूर्ण लिंग चयन के विरुद्ध अधिकारी कर्मचारियों ने ली शपथ
भरतपुर, 9 अगस्त। जिले के राजकीय कार्यालयों में आज भेदभावपूर्ण लिंग चयन एवं महिलाओं के विरुद्ध हिंसा समाप्त करने सम्बंधी शपथ अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा ली गई।
कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों को भारतीय संविधान की भावना के अनुरुप बिना पक्षपात व भेदभाव के पुरुष एवं महिलाओं को समान अधिकार व स्वतंत्राता प्रदान करने, भेदभावपूर्ण लिंग चयन की गैर कानूनी एवं क्षतिपरक प्रथा त्यागने, बालिकाओं के जन्म एवं उत्तर जीविता को जोखिम में नहीं डालने और बालिकाएं जन्म लें,उन्हें प्यार मिले और उनकी सही देखभाल हो। इसके लिये व्यक्तिगत एवं सामूहिक रुप से हरसंभव प्रयास करने की शपथ दिलाई। औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में औद्योगिक क्षेत्राों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश
भरतपुर, 9 अगस्त।
जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक आज आयोजित की गई जिसमें औद्योगिक क्षेत्राों एवं उद्य़मियों की विभिन्न विभागों सम्बंधी समस्याओं पर विचार कर उनके यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अनिल कुमार जैन ने बयाना औद्योगिक क्षेत्रा के स्टोन स्लरी के निस्तारण हेतु सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निजी भूमि अवाप्त करने के निर्देश दिये ताकि डम्पिंग यार्ड स्थापित किया जा सके। उन्होंने रीको औद्योगिक क्षेत्रा स्थित नाले में पड़े स्लरी को शीध्र साफ करने के निर्देश दिये। उन्होंने आरबीएम अस्पताल से ब्रज औद्योगिक क्षेत्रा की सम्पर्क सड़क के मध्य स्थित दो पुलियाओं की मरम्मत व उसे चौड़ा करने के 30.28 लाख के स्वीकृत कार्य को प्राथमिकता से पूरा कराने और नगरपरिषद के माध्यम से सम्पर्क सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण कराने के निर्देश दिये। बैठक में अछनेरा के पास से जा रही सीएनजी की पाइप लाइन से ब्रज औद्योगिक क्षेत्रा एवं शहर के आसपास दोतीन स्थानों पर फीलिंग स्टेशनों की स्थापना हेतु प्रस्ताव तैयार कर गेल इन्डिया के अधिकारियों से बात करने के निर्देश दिये। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्राों के विस्तार के प्रस्ताव तैयार करने, औद्योगिक क्षेत्रावार शिविर आयोजित कर प्रदूषण नियंत्राण मण्डल में सभी औद्योगिक इकाईयों का पंजीकरण शीघ्र कराने के निर्देश दिये। बैठक में औद्योगिक इकाईयों के सभी लम्बित विद्युत कनेक्शन जारी करने एवं मीटर सम्बंधी समस्याओं का समाधान अगस्त माह में करने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों ने ब्रज औद्योगिक क्षेत्रा तक रोड लाइट ठीक कराने, बयाना में डम्पिंग यार्ड स्थापित करने एवं बयाना औद्योगिक क्षेत्रा में विद्युत सम्बंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण की दृष्टि से वहां विद्युत वितरण निगम का कनिष्ठ या सहायक अभियन्ता कार्यालय स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में पुराने एवं ब्रज औद्योगिक क्षेत्रा को आपस में जोड़ने के लिये गोवर्धन केनाल की पटरी पर सड़क निर्माण की आवश्यकता भी प्रतिपादित की गई।
दो मृतकों के पीड़ित परिवारों को 40 हजार की सहायता स्वीकृत
भरतपुर, 9 अगस्त।
विभिन्न दुर्घटनाओं के 2 मृतकों के पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा जारी स्वीकृति आदेशानुसार गत 16 जुलाई को रोडवेज बस व जीप की टक्कर में नगर तहसील के ग्राम मानोताकलां निवासी 25 वर्षीय श्रीमती मीराबाई जाटव एवं गत 19 अप्रैल को कार की टक्कर से रुपवास तहसील के ग्राम बोसोली निवासी 6 वर्षीय भोला कुम्हार की मृत्यु हो जाने पर दोनों मृतकों के पीड़ित परिवारों को 2020 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर शीघ्र भुगतान के आदेश दिये गये हैं।
विधानसभा के लम्बित प्रश्नों के जवाब शीघ्र भिजवाने के निर्देश
भरतपुर, 9 अगस्त। राज्य विधानसभा के शीघ्र प्रारंभ होने वाले आगामी सत्रा को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा सदस्यों द्वारा पूछे गये प्रश्नों आदि लम्बित प्रकरणों के जवाब यथाशीघ्र सम्बंधित विभाग को भिजवाने के निर्देश दिये गये हैं।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विधानसभा सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों, ध्यानाकर्षण व विशेष उल्लेख प्रस्ताव के लम्बित प्रकरणों के जवाब यथाशीघ्र सम्बंधित विभाग को भिजवाना सुनिश्चित करें।
कलेक्ट्रेट में सुनवाई के अधिकार के तहत सोमवार व मंगलवार सुनवाई की तिथि घोषित
भरतपुर, 9 अगस्त। राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम के तहत कलेक्ट्रेट में सुनवाई हेतु प्रति सप्ताह सोमवार व मंगलवार की तिथियां निर्धारित की गई है। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा जारी आदेशानुसार प्रत्येक सप्ताह सोमवार व मंगलवार को सुनवाई की तिथियां निर्धारित रहेंगी। इसी प्रकार जिला कलक्टर द्वारा एक अन्य आदेशानुसार राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम के तहत जिला मुख्यालय पर सुनवाई हेतु प्रार्थना पत्रा प्राप्त करने के लिये प्रभारी अधिकारी हैल्पलाइन एवं नियंत्राण कक्ष कलेक्टत्रेट को अधिकृत किया गया है जो प्रतिदिन प्राप्त प्रार्थना पत्राों को निर्धारित रजिस्टर में दर्ज कर निर्धारित प्रारुप में सम्बंधित अनुभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित करेंगे। इसी प्रकार जिला कलक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट के सभी अनुभागों के प्रभारी अधिकारियों को भी सहायक लोक सुनवाई अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष 10 व 11 को बयाना में
भरतपुर, 9 अगस्त। राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री बृजेन्द्रसिंह सूपा 10 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर बयाना आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार श्री सूपा 10 अगस्त को अपरान्ह 3.30 बजे बयाना पहुंचेंगे जहां 11 अगस्त को बयाना स्थित अमर पैलेश मेरीज होम में 11.45 बजे आयोजित चिकित्सा महासंघ के शपथ व सम्मान समारोह में भाग लेंगे और सायं 4 बजे ग्राम काचेरा स्थित हनुमानजी की अथाई पर जनसुनवाई करेंगे और पशुपालकों की समस्याओं का समाधान करेंगे। वे 12 अगसत को प्रातः 8 बजे जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।
पूंछरी में पुलिस चौकी हेतु भूमि आवंटित
भरतपुर, 9 अगस्त। डीग तहसील क्षेत्रा के ग्राम पूंछरी में पुलिस चौकी निर्माण हेतु निशुल्क भूमि का आवंटन किया गया है। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा जारी आवंटन आदेशानुसार पूंछरी में पुलिस चौकी निर्माण हेतु 0.07 हैक्टेयर भूमि पुलिस विभाग को निशुल्क आवंटित की गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें