जैन ने जैसलमेर में बनावटी मतदान तैयारियों का जायजा लिया
जैसलमेर, 9 अगस्त
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने गुरुवार को वी.वी.पी.ए.टी. नामक नवीन प्रणाली से जिले में 11 अगस्त, शनिवार को 28 मतदान केन्द्रों पर करवाये जा रहे मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। जिला कलक्टर से लिया तैयारियों का फीडबेक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी जैन ने जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) शुचि त्यागी से बनावटी मतदान कराने के संबंध में अब तक की गई सम्पूर्ण तैयारियों की जानकारी ली एवं निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए जिस प्रकार वास्तविक मतदान करवाया जाता है उसी अनुरूप शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष ंग से बनावटी मतदान को सम्पादित कराएं। पूरे देश में पांच स्थानों पर होगा मशीनी मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी जैन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की सत्यता को परखने एवं मतदाता द्वारा अपने दिये गये मत की पुष्टि के लिए वेरीफीएबल पेपर ऑडिट ट्रायल (वी.वी.पी.ए.टी) प्रणाली के परीक्षण के तौर पर पूरे देश में 5 जगह लेह, चेरापूंजी, दिल्ली, त्रिवेन्द्रम, जैसलमेर में बनावटी मतदान करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जैसलमेर विधानसभा क्षेत्रा में चिहि्नत 28 मतदान केन्द्रों पर बीईएल बैंगलोर एवं ईसीआईएल हैदराबाद द्वारा निर्मित ईवीएम मशीनों के द्वारा मतदाता की सत्यता को परखने एवं मतदाता द्वारा अपने दिये गये मत की पुष्टि के लिये इलेक्ट्रोनिक प्रिंटर का उपयोग किया जा रहा है।
अधिक से अधिक मतदान की अपील
मुख्य निर्वाचन अधिकारी जैन ने जिले में चिहि्नत मतदान केन्द्रों पर 11 अगस्त को होने वाले बनावटी मतदान के संबंध में उस क्षेत्रा के मतदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग इस नवीन प्रणाली के माध्यम से करें एवं इसके साथ ही फीड बैक टीम को अपने महत्वपूर्ण सुझावों से अवगत करायें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग को इस नवीन प्रणाली द्वारा किये गये मतदान के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।
जैसलमेर विधानसभा क्षेत्रा में 28 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) शुचि त्यागी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी जैन को बताया कि बनावटी मतदान के लिये जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा जैसलमेर में 28 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं जिसके लिये सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं।
सभी अधिकारियों ने ली वीवीपीएटी मशीन संचालन की जानकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन, जिला निर्वाचन अधिकारी शुचि त्यागी के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त नरेन्द्र एन. बूटोरिया, प्रमोद कुमार आदि ने गुरुवार को डी.आर.डी.ए. सभागार में बेल एवं ईसीआईएल के इन्जीनियरों द्वारा ईवीएम के साथ जुड़ने वाले प्रिंटर से मतदान की प्रक्रिया के बारे में पूर्ण जानकारी ली एवं वहीं बैलेट दबाकर मत भी डाला एवं सत्यता के लिये प्रिंटर के माध्यम से निकलने वाली पर्ची को भी देखा।
तैयारियों से कराया अवगत
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) परशुराम धानका, रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) रमेश चन्द जैन्थ, ईवीएम प्रभारी डॉ. बृजलाल मीणा आदि अधिकारियों ने बनावटी मतदान के संबंध में की गई तैयारियों से अवगत कराया।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने देखी प्रक्रिया
इसी प्रकार ईवीएम एवं प्रिंटर के माध्यम से होने वाले मतदान प्रक्रिया के बारे में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने भी पूर्ण जानकारी ली। इन दलों के प्रतिनिधियों ने स्वयं मशीन पर बटन दबाकर मत डालकर प्रक्रिया को अच्छी तरह देखा।
इस दौरान पोकरण विधायक साले मोहम्मद, जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान मूलाराम चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि भगवान दास गोपा, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधि शंकरलाल माली आदि भी नवीन प्रणाली से रूबरू हुए एवं किस प्रकार मतदान हो रहा है इसकी पूर्ण जानकारी ली।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें