ग्यारह अगस्त को जैसलमेर रचेगा नया इतिहास 
जैसलमेर, 9 अगस्त
जैसलमेर जिला आगामी 11 अगस्त को भारतीय निर्वाचन प्रक्रिया के क्षेत्रा में नया इतिहास कायम करेगा जब जैसलमेर में नवीन प्रणाली वीवीपीएटी से 28 मतदान केन्द्रों पर बनावटी मतदान प्रक्रिया सम्पादित की जाएगी। नवीन मशीनों से मतदान की इस अत्याधुनिक प्रणाली का परीक्षण देश में पांच स्थानों पर हो रहा है इनमें जैसलमेर भी एक है जिसे यह गौरव दिया गया है। जैसलमेर के अलावा यह बनावटी मतदान भारत के लेह, चेरापूंजी, दिल्ली और त्रिवेन्द्रम में भी 11 तारीख को होगा। जैसलमेर क्षेत्रा के मतदाता भारतीय निर्वाचन परम्परा में नया अध्याय जोड़ने में इस दिन अपनी भागीदारी निभाएंगे। 
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि इस मतदान को लेकर मतदान दलों को नवीन ईवीएम प्रणाली से मतदान कराने के लिये प्रथम प्रशिक्षण दिया जा चुका है वहीं दूसरा व अंतिम प्रशिक्षण 10 अगस्त को दिया जाएगा। इसके बाद मशीनों के साथ मतदान दल गंतव्य स्थलों के लिए प्रस्थान करेंगे। 
उन्होंने बताया कि मतदान कार्य के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त कर दिये गये हैं वहीं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम के लिये पुलिस का जाब्ता तैनात कर किया जा रहा है। 
संबंधित क्षेत्राों में व्यापक प्रचारप्रसार 

उन्होंने बताया कि फील्ड क्षेत्रा में भी ईवीएम की नवीन मतदान प्रणाली के संबंध में बूथ लेवल अधिकारियों, पटवारियों, ग्राम सेवकों के माध्यम से प्रचारप्रसार कराया गया है। इसके साथ ही फीड बैक टीम भी लगा दी गई है एवं मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिये प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वीडियोग्राफर लगाये गये हैं। 

शुचि त्यागी ने की मतदाताओं से अपील 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने परिवार, पड़ोसी, रिश्तेदारों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें एवं अधिक से अधिक मत करवाकर इस मतदान प्रणाली की प्रक्रिया में सहभागी बनें ताकि उनके कीमती सुझाव चुनाव प्रक्रिया की दिशा तय कर सकें। इस मतदान में कक्षा नौ से बारहवीं तक के विद्यार्थी भी मतदान कर सकते हैं। 

सभी मतदाताओें को मिलेगा अल्पाहार 

जिला निर्वाचन अधिकारी त्यागी ने बताया कि मतदान के दिवस मतदाताओं को अल्पाहार भी प्रदान किया जायेगा। 

स्ट्रांग रूम का निरीक्षण 

मतदान से संबंधित ईवीएम के लिए अमर शहीद सागरमल गोपा उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम का गुरुवार शाम रिटर्निंग अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी) रमेशचन्द्र जैन्थ ने निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए दिशानिर्देश प्रदान किए। प्रशिक्षण आरएएस नरेश बुनकर भी उनके साथ थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top