स्वाधीनता दिवस पर प्रशंसा पत्रा पाने आवेदन प्राप्ति शुक्रवार तक
जैसलमेर, 9 अगस्त/ जिले में विभिन्न क्षेत्राों में विशिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं तथा उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए स्वाधीनता दिवस के जिलास्तरीय मुख्य समारोह में प्रशंसापत्रा पाने के लिए 10 अगस्त की शाम पांच बजे तक जिला कलक्टर कार्यालय में निर्धारित प्रपत्रा के साथ आवेदन किया जा सकेगा।
जैसलमेर में भी होगा रक्तदान
जैसलमेर 9 अगस्त/ राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड द्वारा आगामी 20 अगस्त, सदभावना दिवस को रक्त मित्राोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने बताया की स्व. राजीव गाँधी के जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के प्रत्येक जिले में रक्तमित्रा बनाये जायेंगे। इस दिन सभी विद्यालयों में संचालित स्काउट गाइड इकाइयां अपने अपने क्षेत्रा के प्रमुख चौराहों पर रक्त मित्रा बूथ लगायेंगी और रक्त मित्राों में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा की जाएगी। इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान के इच्छुक लोगों से संकल्प पत्रा भरवाये जायेंगे। जिसके आधार पर जिलेवार एक निर्देशिका बनाई जायेगी, जिसमें रक्त मित्रा के ब्लड ग्रुप सहित समस्त विवरण होगा। इनमें से आवश्यकता अनुसार वर्ष भर में ब्लड बैंक कभी भी रक्त ले सकेंगे। राज्य भर में कुल एक लाख संकल्प पत्रा भरवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
आर्य ने बताया कि संकल्प पत्रा भरवाने के अलावा रक्त मित्राोत्सव के दिन जहांजहां राजकीय एवं चेरिटेबल ट्रश्टों के ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध है, वहां पर ब्लड की जरूरत , क्षमता और उसे सुरक्षित रखने की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रखते हुए रक्त मित्राों द्वारा रक्तदान किया जायेगा। जिलों से प्राप्त अनुमानों के अनुसार इस दिन 5100 रक्त मित्राों द्वारा रक्त दान किया जायेगा।
संगठन के राज्य सचिव डॉ. एस. आर. जैन ने सभी स्वयंसेवी संगठनों से अपील की है कि वे स्काउट गाइड के इस सेवा भावी कार्यक्रम को सफल बनाने में हर संभव सहयोग प्रदान कराएं।
जैसलमेर में होंगी गतिविधियां
सी. ओ. स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिले की योजना के तहत समस्त विद्यालयों को 0606 रक्तमित्राों की सूची इस दिवस पर तैयार करने का लक्ष्य जिला शिक्षा अधिकारी स्वरुप सिंह राणावत द्वारा दिया गया है। सभी विद्यालय इस दिवस पर अपने अपने विद्यालय के सामने भीड़ वाली जगह पर ग्रुप बनाकर, नारे लगाकर व पूर्व में बैनर पोस्टर एवं रैली निकाल कर जागरुकता लाएंगे। रक्त देने के इच्छुक लोग अपना नाम जिला मुख्यालय पर कार्यालय समय में दर्ज करवा सकते हैं।
महानरेगा में फॉर्म नम्बर छह की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
जैसलमेर, 9 अगस्त/ महानरेगा के अन्तर्गत जैसलमेर जिले में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जिले के विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
इन निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल ने बताया कि इसमें स्पष्ट कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रा में महानरेगा योजना अन्तर्गत श्रमिकों को नियोजित करने के लिये फार्म नम्बर 6 को सभी स्थानों पर आसानी से उपलब्ध करवाया जाए ताकि लोग इनके माध्यम से महानरेगा का पूरापूरा लाभ प्राप्त कर सकें। यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न 13 स्थलों पर फार्म नम्बर 6 उपलब्ध करवाये जाने के भी स्पष्ट निर्देश है।
जिले के समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि वे अपनीअपनी पंचायत समिति में प्रत्येक कार्य दिवस को एकएक ग्राम पंचायत में श्रमिकों के आवेदन पत्रा फार्म नम्बर 6 प्राप्त कर (ग्राम सेवक व ग्राम रोजगार सहायक) प्राप्त आवेदन पत्राों की जानकारी (संबंधित कनिष्ठ तकनीकी सहायक) जो भी मौके पर उपस्थित रहेंगे, को देंगे तथा संबंधित कनिष्ठ तकनीकी सहायक प्राप्त आवेदन पत्राों की जानकारी (फार्म नम्बर 6) संबंधित पंचायत समिति के सहायक अभियंता महानरेगा को देंगे जो अपनी पंचायत समिति की कनिष्ठ तकनीकी सहायक वार सूचना प्राप्त करेंगे तथा वे अपनी सूचना संबंधित विकास अधिकारी को देंगे।
इसके उपरान्त विकास अधिकारी समस्त पंचायत समिति की फार्म नम्बर 6 के प्राप्ति की जानकारी उसी दिन दूरभाष/ईमेल द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी को देंगे ताकि पूरे जिले में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्राों की जानकारी जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर महोदय, जैसलमेर को दी जा सके।
ग्राम पंचायतवार चलेगा जागरुकता अभियान
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि यह जागरूकता अभियान प्रत्येक पंचायत समिति में आवंटित कनिष्ठ तकनीकी सहायक वार ग्राम पंचायत वार चलाया जाएगा। इसकी सूचना भी उसी दिन जिला परिषद कार्यालय को दी जानी चाहिएं।
यह जागरूकता अभियान प्रत्येक पंचायत समिति में 16 अगस्त से प्रारंभ किया जाना है। इसे देखते हुए सभी विकास अधिकारियों से कहा गया है कि पंचायत समितियां अपनी सुविधा एवं उपलब्धता के आधार पर अपना कार्यक्रम बनाकर जिला परिषद कार्यालय को 14 अगस्त तक प्रस्तुत कर दें ताकि इस जागरूकता अभियान की आकस्मिक जाँच भी की जा सके। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। समस्त विकास अधिकारियों से कहा गया है कि इन गतिविधियों को गंभीरता से लें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें