स्वतन्त्रता दिवस समारोह जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने की तैयारियों की समीक्षा 

बाडमेर, 9 अगस्त।
 जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने गुरूवार को बैठक लेकर स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर आदशर स्टेडियम में मुख्य समारोह के दौरान आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। 
इस अवसर पर डॉ. प्रधान ने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस हशोर्ल्लास एवं पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस मौके पर राश्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होने अधिकारियों को उन्हें सौपे गए दायित्वों तथा व्यवस्थाओं को स्वयं परख कर अंजाम देने के निर्देश दिए ताकि व्यवस्थाएं सुचारू रह सकें। उन्होने स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर उत्कृश्ट एवं प्रेरणादायक झांकियों का प्रदशर्न करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों से उन्हें सौपे गये दायित्वों के संबंध में की गई तैयारियों की विस्तार के साथ समीक्षा की। उन्होने मुख्य समारोह के दौरान सभी अधिकारियों को साफा पहन कर शरीक होने को कहा। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि आदर्श स्टेडियम में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि द्वारा राश्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। इसके पश्चात महामहिम राज्यपाल के जनता के नाम जारी सन्देश का पठन किया जाएगा। व्यायाम एवं सामूहिक गान के पश्चात बैण्ड वादन, पिरामिड प्रदर्शन तथा स्कूली छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। 
उन्होने बताया कि मुख्य समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी कडी में विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई झांकियों के प्रदर्शन के पश्चात राश्ट्रगान के साथ प्रातः कालीन मुख्य समारोह सम्पन्न किया जाएगा। इसी कडी में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कि्रकेट तथा वॉलीबाल का मैच आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार सायं स्थानीय राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, जितेन्द्रसिंह नरूका, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, जिला परिवहन अधिकारी मनीश कुमार शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

गोपाराम मेघवाल कल समदडी आएगें 
बाडमेर, 9 अगस्त। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ानिवार 11 अगस्त को समदडी आएगें। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेघवाल 11 अगस्त को जयपुर से प्रातः 8.30 बजे प्रस्थान कर सायं 4.00 बजे समदडी पहुंचेगे। वे 12 अगस्त को समदडी में जन सुनवाई करेंगे तथा 13 से 19 अगस्त तक रिजर्व कार्यक्रम रहेगा। 
राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी कल  बाडमेर आएगें 

बाडमेर, 9 अगस्त। राजस्व,उपनिवेशन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी आज बाडमेर आएगें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी 10 से 12 अगस्त तक बाडमेर जिले तथा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 0- 

ग्राम सेवकों की बैठक 11 को 
बाडमेर, 9 अगस्त । 
बाडमेर पंचायत समिति के समस्त ग्राम सेवकों की बैठक 11 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित की जाएगी। 
विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी ने बताया कि उक्त बैठक में समस्त ग्राम सेवक राज्य वित्त आयोग के गत 5 वशोर के आय व्यय की सूचना आवश्यक रूप से निर्धारित प्रपत्र में साथ लाएगें। 


ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की बैठक 14 को 
बाडमेर, 9 अगस्त। जिला ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में 14 अगस्त को दोपहर 12.00 बजे जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित की जाएगी। 

जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक खेलकूद प्रतियोगिता पंचाग जारी 
बाडमेर, 9 अगस्त। 
जिला स्तरीय 57 वीं माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के खेलकूद प्रतियोगिता 201213 आयोजन के लिए स्थान व तिथियों का पंचाग जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोरधनलाल पंजाबी द्वारा जारी किया गया है। 
वरिश्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी शा.िश. रूपचन्द पंवार ने बताया कि 57 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के खेलकूद प्रतियोगिताओं में 17 व 19 वशीर्य छात्र वर्ग में नेहरू हॉकी, तीरदांजी 18 अगस्त से रामावि भाडखा, 27 अगस्त से तैराकी बालेरा में, जिम्नास्टिक कल्याणपुर, कि्रकेट 16 वशीर्य महालक्ष्मी पचपदरा, 28 अगस्त से बॉलीबाल 17 वशीर्य इन्द्राणा में, जूडो व कुश्ती परेउ, 31 अगस्त से हॉकी सियाणी में, सॉफ्टबाल खेतेश्वर मोकलसर में, 1 सितम्बर से फुटबाल मयूर नोबल्स एकेडमी बाडमेर में, हैण्डबाल वीर तेजाजी रामसर, बास्केटबाल सरस्वती उमावि बाडमेर, 4 सितम्बर से टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, लॉन टेनिस, मदर इण्डिया बालोतरा, बॉलीबाल उमावि समदडी में, 10 सितम्बर से कबड्डी पुनियों का तला, खोखो बामणोर, कि्रकेट 19 वशीर्य सरस्वती भियाड में, 29 सितम्बर से एथेलेटिक्स वीर तेजाजी नॉद में आयोजित की जाएगी। 
इसी तरह छात्रा वर्ग के खेलकूद प्रतियोगिताओं में 18 अगस्त से तीरदांजी भाडखा में, तैराकी 27 अगस्त से बालेरा में, जिम्नास्टिक 27 अगस्त से कल्याणपुर में एवं 4 सितम्बर से बॉलीबाल, हैण्डबाल, हॉकी, सॉफ्टबाल, जूडो, बास्केटबाल, कबड्डी, खोखो मौलाना अब्दुल कलाम बालोतरा में एवं टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, लॉन टेनिस 4 सितम्बर से मदर इण्डिया बालोतरा में एवं एथेलेटिक्स 3 अक्टूबर से अन्तरीदेवी बाडमेर में आयोजित की जाएगी। सभी संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे उक्त पंचाग व स्थान को ध्यान में रखते हुए अपने विद्यालय की टीमों को खेलने के लिए भेजे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top