"खन्ना की किस्मत में था सुपरस्टार बनना" 
मुंबई।
"काका" के नाम से मशहूर दिवंगत बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना की पत्नी डिम्पल कपाडिया ने कहा कि राजेश खन्ना कोई सामान्य व्यक्ति नहीं थे बल्कि वे विशेष व्यक्ति थे और उनकी किस्मत में सुपरस्टार बनना लिखा था। मालूम हो कि "काका" का 18 जुलाई को निधन हो गया था। खन्ना के निधन के बाद पहली बार डिम्पल ने खन्ना के बारे में कुछ कहा। 
डिम्पल ने शनिवार को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित "रिट्रोस्पेक्टिव ऑफ राजेश खन्ना सुपरस्टार फारॅएवर" के उद्घाटन के दौरान कहा कि खन्ना के साथ मेरी शादी तब हो गई थी जब मैं 16 साल की थी और तब से मैंने उनके साथ समय बिताया। वे कोई सामान्य व्यक्ति नहीं थे। वह बेहद स्पेशल थे। उल्लेखनीय है कि खन्ना के साथ डिंपल की शादी1973 में हुई थी लेकिन 1984 के बाद से दोनों अलग रहते थे।
उन्होंने कहा उनमें कई सारे गुण थे जिन्हें मैं आप को बता सकती हूं लेकिन जो उनमें एकदम विशेष था वह यह कि उनमें सुपरस्टार बनने का गुण था यानी यह गुण उनके डीएनए में ही था। खन्ना के गुजारे पलों को याद करते हुए डिम्पल ने कहा अंतिम दिनों में उन्होंने मुझसे कहा कि "पैकअप, शो खत्म हो गया।"

गौरतलब है कि बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार को श्रद्धांजलि देने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं फिल्म समारोह निदेशालय ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में खन्ना की यादगार फिल्में आप की कसम, आराधना, आखिरी खत, अमर प्रेम, कटी पतंग, इत्तेफाक, आविष्कार, बावर्ची, सफर एवं आनंद प्रदर्शित की जाएंगी। डिम्पल ने इस आयोजन के लिए मंत्रालय को धन्यवाद दिया। ज्ञात हो कि खन्ना के दो बेटियां टि्वंकल व रिंकी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top