झूंठा निकला टूथपेस्ट एड,50 हजार जुर्माना
जोधपुर।
परिवादी ने दो महीने से भी अधिक समय तक टूथपेस्ट का निर्घारित तरीके से दिन में दो बार इस्तेमाल किया, लेकिन उनके दांत सफेद नहीं हुए। इसके जवाब में कोलगेट कम्पनी के अधिवक्ता ने कहा कि चाय, कॉफी या दवाइयों के कारण दांतों पर जमने वाली पीली परत इस उत्पाद से साफ नहीं होती। जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच ने अपने निर्णय में कहा कि कम्पनी ने टूथपेस्ट पर कहीं नहीं लिखा था कि इससे कैसे दाग हटेंगे और कैसे नहीं।
लिहाजा यह दलील मानने योग्य नहीं है कि एंटीबायोटिक व अन्य दवाइयों के कारण हुए दाग नहीं हट सकते। मंच ने कम्पनी के विज्ञापन को अनुचित व्यापार व्यवहार मानते हुए कोलगेट जैसी बड़ी कम्पनी द्वारा इस तरह की गलत सूचना देने पर अचरज जताया। साथ ही परिवादी रामकृष्ण को टूथपेस्ट की राशि के 106 रूपए सहित मानसिक क्षति के लिए 3 हजार रूपए एवं परिवाद व्यय के लिए 2 हजार रूपए चुकता करने के आदेश दिए। कम्पनी को एक महीने के भीतर 50 हजार रूपए उपभोक्ता मंच में जमा करवाने के भी आदेश दिए गए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें