अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि का रामदेवरा मेला शनिवार से, मेलार्थियों का जमघट शुरू

रामदेवरा मेले के प्रबन्धों को बेहतर बनाएं

कलक्टर एवं एसपी ने दिए निर्देश

जैसलमेर, 17 अगस्त/
जिला कलक्टर शुचि त्यागी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने शुक्रवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में रामदेवरा मेला व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक ली और सभी संबंधित अधिकारियों एवं मन्दिर समिति के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए सख्त निर्देश दिए कि मेले की सभी व्यवस्थाओं को इस प्रकार बेहतर अंजाम दिए जाएं कि रामदेवरा पहुंचने वाले श्रद्धालु यात्रियों को रामदेवरा पहुंच कर सुकून प्राप्त हो।
उल्लेखनीय है अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि का रामदेवरा मेला 18 अगस्त से शुरू होगा और 27अगस्त तक चलेेगा। दूसरे चरण में यह मेला 16 से 26 सितम्बर तक चलेगा। इस मेले में लगभग आधा करोड़ मेलार्थी आते हैं और देश में सर्वाधिक लम्बी अवधि का यह विराट मेला है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपतलाल,पोकरण के उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक विपीन शर्मा सहित विभिन्न अधिकारियों, रामदेवरा सरपंच भौमाराम एवं मन्दिर समिति के प्रतिनिधियों आदि ने हिस्सा लिया।

मन्दिर समिति का पंजीकरण कराएं
बैठक में जिला कलक्टर शुचि त्यागी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने मन्दिर समिति का दो दिन में राजस्थान सोसायटी एक्ट में पंजीकरण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
दोनेां अधिकारियों ने कहा कि मन्दिर समिति मन्दिर के भीतर की व्यवस्थाओं के प्रति सचेष्ट रहे और सारी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी लेते हुए मेलार्थियों की सुरक्षा के सभी उपायों को अगल में लाएं।

मेलार्थियों की सुविधाओं पर ध्यान देना जरूरी
मन्दिर समिति से यह भी कहा गया कि मेले में आने वाले लाखों मेलार्थियों को देखते हुए सिर्फ धन संग्रह में ही न रमी रहे बल्कि मेलार्थियों की सुख-सुविधा तथा सामाजिक सरोकारों के प्रति भी अपने दायित्वों को अच्छी तरह निभाए ताकि रामदेवरा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कमी या असुविधा का अहसास न हो और जो मेलार्थी यहां आएं वे अच्छे अनुभव लेकर जाएं।

मेलार्थियों के लिए पर्याप्त हवा-रोशनी का प्रबन्ध करें
मन्दिर समिति को कहा गया कि मन्दिर में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षाकर्मियों का प्रबन्ध करने के साथ ही हवा के लिए उपयुक्त एक्जास्ट पंखों, वेंटीलेटर्स आदि की व्यवस्था करे ताकि भारी संख्या में पहुंचने वाले मेलार्थियों को घबराहट जैसी स्थितियों का सामना न करना पड़े।
जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने मन्दिर समिति के प्रतिनिधियों से स्पष्ट कहा कि वे मेले की व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन से प्राप्त निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें और इसमें किसी भी प्रकार की कोई श्ििथलता नहीं रखे।
दोनों अधिकारियों ने कहा कि बरसों से जारी मेले और मेलार्थियों की भारी संख्या में आवाजाही के बावजूद मेला प्रबन्धों, मेलार्थियों की सुविधाओं आदि का उतना प्रबन्ध नहीं हो पाया है जितना अपेक्षित हैं। इसके लिए मन्दिर समिति को अब जागरुक रहकर मेलार्थियों की सुविधाओं में विस्तार के लक्ष्य को लेकर काम करना होगा। व्यवस्थाओें के नाम पर मन्दिर समिति की भागीदारी के विस्तार के प्रयासों को और अधिक व्यापक बनाया जाना चाहिए। जिला कलक्टर ने मेलास्थल पर साफ-सफाई, सीवरेज की उपयुक्त व्यवस्था करने आदि के भी सख्त निर्देश दिए।

ढिलाई बर्दाश्त नहीें होगी
जिला कलक्टर शुचि त्यागी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने रामदेवरा मेले की व्यवस्थाओं को लेकर सभी विषयों पर चर्चा की और हर एक बिन्दु पर स्पष्ट और कड़े निर्देश दिए और चेतावनी दी कि मेले के प्रबन्धों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top