कैटरीना कैफ ने एक था टाइगर’ की कामयाबी की मन्नत मांगी 
अजमेर.
मशहूर सिने तारिका कैटरीना कैफ ने फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास के साथ बुधवार सुबह ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजिरी दी। उन्होंने गरीब नवाज की मजार पर मखमल की चादर और अकीदत के फूल पेश कर नई फिल्म ‘एक था टाइगर’ की कामयाबी की मन्नत मांगी। उन्होंने पूर्व में बांधा मन्नत का धागा भी खोला।
कैटरीना और अली अब्बास सुबह करीब 6.30 बजे दरगाह पहुंचे। आस्ताने में कैटरीना ने अपने चेहरे पर लगा नकाब हटाया। इस दौरान अनेक प्रशंसक उन्हें पहचान गए। कैफ और अली अब्बास ने अकीदत का नजराना पेश कर दुआ की। खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने जियारत कराई। दोनों ने पूर्व में फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ की कामयाबी की मन्नत के लिए धागा बांधा था, उसे भी खोला।
जियारत के बाद वे कुछ देर एक होटल में रुकीं और फिर जयपुर रवाना हो गईं। गौरतलब है कि दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन की ओर से पिछले दिनों फिल्म कलाकार, निर्माता-निर्देशकों के फिल्म व धारावाहिकों की कामयाबी के लिए दरगाह में दुआ संबंधित दिए बयान से विवाद उत्पन्न हो गया था। इस विवाद के बाद दरगाह जियारत के लिए आने वाली कैटरीना पहली अभिनेत्री और अली अब्बास पहले डायरेक्टर हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top