नहीं बरसे बादल,अब"वेदांता" कराएगी बारिश
उदयपुर।
वेदांता समुह की हिन्दुस्तान जिंक कंपनी राजस्थान के उदयपुर, चित्तौडगढ एवं राजसमंद जिलों में क्लाउड सीडिंग तकनीक के जरिए बारिश करायेगी।
सूत्रों ने बताया कि विमान नमी वाले बादलों पर सोडियम क्लोराइड(सादा नमक) का छिड़काव करेगा जिससे बादलों में नमी के कण सूख जाएंगे और छोटी छोटी बूंदो में परिवर्तित हो जाएंगें।
जानकारी के मुताबिक वेदांता अपने स्वयं के संसाधनों से यह प्रयोग करने वाली देश की पहली कंपनी है जिसमें सरकार की कोई सहायता नहीं हैं। इस प्रयोग में लगभग 15 से 20 करोड़ रूपए का व्यय होने का अनुमान हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें