अन्ना और सरकार में हो गई थी डील!
नई दिल्ली।
दोनों की यह मुलाकात नासिक में हुई थी। बताया जाता है कि यह मुलाकात शिवसेना के एक सांसद ने करवाई थी। खुर्शीद के अनुसार अन्ना 25 जुलाई और 9 अगस्त को आंदोलन नहीं
करना चाहते थे। उनके अनुसार अन्ना ने अनशन नहीं करने का वादा किया था। अन्ना ने कहा था कि वे कांग्रेस के खिलाफ नहीं हैं। अन्ना ने यह भी कहा था कि बाबा रामदेव का एजेंडा अलग है।
दोनों में सहमति बन गई थी और अन्ना सहमति वाले बिंदु लिखित में चाहते थे। सरकार के लिखित में नहीं देने के कारण बात नहीं बन पाई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें