अन्ना और सरकार में हो गई थी डील! 
नई दिल्ली। 
क्या अन्ना और सरकार में जन लोकपाल को लेकर समझौता हो गया था। क्या दोनों पक्ष समझौते के करीब पहुंच गए थे? जी, हां, यह सनसनीखेज खुलासा किया है कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने। तहलका पत्रिका को दिए इंटरव्यू में खुर्शीद ने कहा कि वे अन्ना हजारे से मिले थे। 
दोनों की यह मुलाकात नासिक में हुई थी। बताया जाता है कि यह मुलाकात शिवसेना के एक सांसद ने करवाई थी। खुर्शीद के अनुसार अन्ना 25 जुलाई और 9 अगस्त को आंदोलन नहीं 
करना चाहते थे। उनके अनुसार अन्ना ने अनशन नहीं करने का वादा किया था। अन्ना ने कहा था कि वे कांग्रेस के खिलाफ नहीं हैं। अन्ना ने यह भी कहा था कि बाबा रामदेव का एजेंडा अलग है। 
दोनों में सहमति बन गई थी और अन्ना सहमति वाले बिंदु लिखित में चाहते थे। सरकार के लिखित में नहीं देने के कारण बात नहीं बन पाई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top