उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए सोढ़ी
लंदन।
सोढ़ी से भारत को मेडल की उम्मीद थी लेकिन वह भारतीय उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। सोढ़ी 11 वें स्थान पर रहे। उन्होंने कुल 150 अंक में से 134 का स्कोर हासिल किया। सोढ़ी पहले राउडं में 48 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड में वह पिछड़ गए। दूसरे राउंड में सोढ़ी 44 अंकों के साथ छठे स्थान पर थे। तीसरे राउंड में सोढ़ी 42 अंक ही हासिल कर पाए। सोढ़ी बीजिंग ओलंपिक का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें