"कांडा की दूसरी पत्नी है अंकिता सिंह"
गोवा।
हाल ही में गीतिका आत्महत्या का मामला सामने आया है,लेकिन तब हमारी जांच व कार्रवाई उसकी दी गई रिपोर्ट पर कार्रवाई तक सीमिति थी। हमें गीतिका ने जो रिपोर्ट दी थी उसमें कहा गया था कि अंकिता और नुपूर एक रात होटल आई और उसके साथ मारपीट की तथा जबरन उसके कमरे से लैपटॉप, कैमरा, मोबाइल व अन्य सामान उठा ले गई। अंकिता का कहना था कि यह सब सामान कंपनी का है। पुलिस ने तब दर्ज शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अंकिता को थाने बुलाया था। उसके दिए बयान अब भी कोर्ट में पेश दस्तावेजों में हैं।
दिल्ली पुलिस अंकिता के भी संपर्क में
गीतिका शर्मा के सुसाइड नोट में दर्ज अंकिता सिंह सिंगापुर में है। उसने पुलिस को भरोसा दिया है कि वह भारत आकर पूछताछ में सहयोग करेगी। बताया जाता है कि अंकिता को कांडा से एक बच्चा भी है।
दिल्ली पुलिस को प्राप्त सूचना में इस बात की जानकारी नहीं है कि अंकिता भारत कब आएगी। अंकिता करीब दस साल से कांडा के संपर्क में है। गोवा में जब कांडा ने कैसीनो खरीदा तो उसे चलाने की जिम्मेदारी उसने फिल्म अभिनेत्री नूपुर मेहता और अंकिता सिंह को ही दी। कांडा को राजनीतिक मुकाम हासिल कराने में अंकिता की मां रेणू सिंह ने अहम भूमिका निभाई। वे न केवल कांडा को राजनीति में आगे बढ़ने के रास्ते सुझाती थीं बल्कि कांडा के चुनाव में भी प्रबंधन की दृष्टि से उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें