सैकड़ों गरीब महिलाओं की "बच्चेदानी" चोरी 

बेगूसराय।
सैकड़ों गरीब महिलाओं का बेवजह ही गर्भाशय निकाल कर धरती के कथित भगवानों ने मानवता को शर्मसार किया है। इसकी व्यापक शिकायत मिलने पर श्रम संसाधन विभाग ने डीएम को जिले की सभी पीडिताओं की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। 
मामला है राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) में गड़बड़ी का। आरएसबीवाई से सूचीबद्ध अस्पताल के डॉक्टरों ने बिना किसी विशेष्ाज्ञ कारण के स्मार्ट कार्डधारी महिलाओं का यूटरस काटकर निकाल दिया। विभागीय सूत्रों के मुताबिक आरएसबीवाई योजना के तहत अब तक 5 हजार से अधिक महिलाओं का गर्भाशय निकाल दिया गया है।
उन महिलाओं में ढाई हजार महिलाओं की उम्र 18 वष्ाü से 35 वर्ष के बीच है। डॉक्टरों ने बिना किसी गंभीर बीमारी के महिलाओं का यूटरस निकाल दिया है। बछवाड़ा, गढ़पुरा, साहेबपुर कमाल समेत विभिन्न प्रखंडों में ऑपरेशन कराने वाली महिलाओं की उम्र के सत्यापन के लिए पहुंची टीम पहुंच गई है। उधर, छपरा में भी गर्भाशय का ऑपरेशन करा चुकी 18 सौ महिलाओं की जांच होनी है। वहां भी इस मामले में फर्जीवाड़े की शिकायत मिली है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top