बाड़मेर, बलात्कार पीड़ित युवती ने की आत्महत्या ..आरोपी गिरफ्तार 

बाड़मेर जिले के सरहदी थाना क्षेत्र बाखासर के नह्डियो की ढाणी में कल रात एक युवक ने अनुसूचित जाती की एक अविवाहित युवती के साथ जबरन बलात्कार भाग गया ,जिस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया बलात्कार पीडिता ने बलात्कार के बाद अपने आप को अपमानित महसूस करते हुए गाँव के कुए में कूद कर आत्महत्या कर ली .लड़की के परिजनों ने आरोपी युवक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए थाणे मे रिपोर्ट दर्ज कराइ .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की मेगवाल जाति के व्यक्ति ने मुलजिम मोहम्मद पुत्र जुम्माखां मुसलमान नि. पांधी का निवाण के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की बहिन के साथ जबरदस्ती बलात्कार कर भाग जाना व पिड़िता द्वारा अपने आप को अपमानित महसूस कर कुंए में कुदकर आत्महत्या करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हें ,पुरे मामले में अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top