बाड़मेर एम्बुलेंस पलटने से चार की मौत,14 घायल
बाडमेर।
सीमावर्ती बाडमेर जिले में धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में सोमवार को एक निजी अस्पताल की एम्बुलेंस बस पलटने से चार व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार धोरीमन्ना कस्बे से बेडिया गांव जा रही बाडमेर जन सेवा समिति की एम्बुलेंस बस खत्रियों की बेरी के पास अपराह्न करीब दो बजे टायर फटने से पलट गई। इस हादसे में आंखों का ऑपरेशन कराने के बाद धोरीमन्ना में जांच करवाकर अपने गांव बेडिया लौट रहे चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों में चार व्यक्तियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर जाम लग गया। पुलिस के अनुसार गंभीर हालत में चार घायलों को बाडमेर भेजा गया है तथा शेष घायलों का उपचार धोरीमन्ना के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें