कांग्रेस की जेब में गया मोटा माल
नई दिल्ली।
कोयला ब्लॉक्स के आवंटन में कथित अनियमितता को लेकर अपनी ईमानदारी पर सवाल उठाए जाने से नाराज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक शेयर के जरिए विपक्ष पर हमला बोला।
भाजपा ने प्रधानमंत्री पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि वह सवालों के जवाब इसलिए नहीं दे रहे क्योंकि उन्हें बेआबरू होने का डर सता रहा है। भाजपा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की। भाजपा ने सभी 142 कोयला आवंटन निरस्त करने की मांग की है। साथ ही इन्हें नीलामी के जरिए आवंटित किया जाए। भाजपा ने आरोप लगाया कि कोयला ब्लॉक्स के आवंटन से कांग्रेस को फायदा हुआ है।
भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोयला आवंटन से कांग्रेस को मोटा माल मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राज्यों पर आरोप मढ़कर अपनी जिम्मेदार से बच रहे हैं। आखिर उन्होंने 2012 तक नीलामी करवाने का फैसला क्यों नहीं लिया? प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद अरूण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री का बयान संवैधानिक संस्था पर हमला है
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें