अमीन खां ने कहा "बंद कर दो थार एक्सप्रेस" 
बाड़मेर। 
राज्यमंत्री अमीन खां ने कहा है कि थार एक्सप्रेस को बंद कर देना चाहिए। शनिवार को स्थानीय आदर्श स्टेडियम में मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से राजीव गांधी क्रीड़ा संकुल के उद्घाटन कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही। खां ने कहा कि सभी स्तर पर परमिशन लेने के बाद वे मुनाबाव से ट्रेन में बैठकर पाकिस्तान गए तो बवाल हो गया। उन्होंने कहा कि इस गाड़ी से भारत-पाक के मुसलमानों को कोई फायदा नहीं है।और उन्होंने कहा की 70 के उम्र महिलायों और पुरशो को वीजा के लिए कुछ आसानी से मिलनी चाहिए और नोजवानो के लिए कड़े नियम होने  चाहिए 
जिले का भविष्य उज्ज्वल - गहलोत
इससे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी क्रीड़ा संकुल का उद्घाटन किया और आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाड़मेर का भविष्य सुनहरा है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने शहर में बाड़मेर-उत्तरलाई लिंक सड़क व केन्द्रीय बस स्टैण्ड का शिलान्यास किया। आमसभा में गहलोत ने कहा कि रिफाइनरी के लिए जो भी रियायतें मांगी गई हैं, वह सब देने के लिए तैयार हैं। 

रिफाइनरी घोषणा की संभावना
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रभान ने कहा कि 30 अगस्त को सोनिया गांधी के आगमन पर अधिक से अधिक लोग आने चाहिए। संभवत: उनका इशारा रिफाइनरी की ओर था, लेकिन उन्होंने इसे स्पष्ट नहीं किया और सोनिया की सभा को ऎतिहासिक व यादगार बनाने का आह्वान किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top