भरतपुर के दोनों अस्पतालों के  विकास व सुविधा विस्तार के  हुए अनेक निर्णय 

ओपीडी व सभी वाडर होंगे एसी और 24 घंटे रहेगी सफाई की व्यवस्था 

भरतपुर, 3 अगस्त।
जिला कलक्टर एवं संभागीय आयुक्त श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आज मेडीेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित हुई जिसमें जिला मुख्यालय े दोनों अस्पतालों े विकास एवं मरीजों की सुविधाओं े विस्तार े सम्बंध में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। 
बैठक में जिला कलक्टर ने आरबीएम चिकित्सालय परिसर में निजी नर्सिग होमों एवं जांच ेन्द्रों े लगे साइन बोडर तत्काल हटवाकर जननी शिशु सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना े साइन बोडर लगाने े निदेर्श देते हुए कहा कि चार श्रेणी े श्रमिकों हेतु संचालित की जाने वाली राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में चिन्हित निजी नर्सिग होमों े साथ ही जिला मुख्यालय े दोनों अस्पतालों एवं जिले े सभी सामुदायिक स्वास्थ्य ेन्द्रों में योजना े तहत पंजीकृत श्रमिकों को उपचार की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जानी है जिसकी अभी से तैयारी करें और इस योजना े तहत उपचार हेतु आनेवाले मरीजों का अलग रजिस्टर संधारित करें ताकि इने उपचार पर व्यय होने वाली राशि सम्बंधित इंश्योरेंश कम्पनी से अस्पताल को प्राप्त हो जिससे अस्पताल की आय में काफी बढोतरी होगी ओर अस्पताल विकास े अधिक कार्य कराये जा सेंगे। इस योजना े तहत पंजीकृत श्रमिक व उसे पांच सदस्यीय परिवार तक को 30 हजार रुपये राशि तक का उपचार दिया जा सेगा। 
बैठक में संभागीय आयुक्त ने दोनों अस्पतालों में आउटडोर सहित सभी वाडोर में सैन्ट्रलाइज्ड एसी अथवा सभी वाडोर में अलग एसी े प्रस्ताव व तकमीने तैयार करने े निदेर्श दिये ताकि एसी लगवाने का यह कार्य दानदाताओं े सहयोग से करवाया जा से। उन्होंने अभी भी कई जांचें अस्पताल े बाहर निजी जांच ेन्द्रों पर होने की प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेने और मिलीभगत े चिकित्साकर्मियों को चिन्हित कर उने विरुद्घ सख्त कारर्वाई करने े निदेर्श देते हुए कहा कि सभी चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की निर्धारित समयावधि में उपिस्थति सुनिश्चित करें। उन्होंने चिकित्सालय परिसरों की साफ सफाई को भी सुदृढ करने े सख्त निदेर्श दिये। बैठक में 20 सफाईकर्मी लगाने और 24 घंटे सफाई व्यवस्था रखने े साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से 10 होमगाडर नियुक्त करने े निदेर्श भी दिये गये। 
बैठक में श्री गोयल ने महिला चिकित्सालय में कैन्टीन, पुलिस चौकी, वाहन स्टेण्ड आदि का निर्माण पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इन्हें शीघ्र पूर्ण कराने, आरबीएम चिकित्सालय की रीको रोड की तरफ की क्षतिग्रस्त चारदीवारी ठीक कराने, रीको रोड से मोरचरी तक क्षतिग्रस्त सड़क का पुनर्निर्माण कराने, ब्लड बैंक े लिये ट्यूब सीलर क्रय करने, आरबीएम चिकित्सालय में एमआरआई लगाने एवं चिकित्सालय भवन की मरम्मत व रंगरोगन कराने, ब्लड बैंक में मैसर्स भैरूचा चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा 25 किलोवाट का जनरेटर दान में देने पर उसे ऑपरेशन थियेटर व ब्लड बैंक से जोड़ने लगवाने एवं ट्रोमा यूनिट में विद्युत कनेक्शन हॉटलाइन मुख्य अस्पताल से कराने े निदेर्श देते हुए आरबीएम परिसर में मुख्य भवन े सामने पाकर की बाउण्ड्री तक व सड़क से चिकित्सालय भवन तक सड़क को चोड़ा करने व डामरीकरण करने े प्रस्ताव व तकमीना भी शीघ्र तैयार करने े निदेर्श दिये। 

बीस सूत्री कार्यक्रम के  उपाध्यक्ष 4 को कामां में 

भरतपुर, 3 अगस्त। बीस सूत्री कार्यक्रम की राज्यस्तरीय आयोजना, क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति े उपाध्यक्ष डा.कर्णसिंह यादव एक दिवसीय दौरे पर 4 अगस्त को भरतपुर आयेंगे। 
डा. यादव 4 अगस्त को रामगढ व डीग होते हुए प्रातः 11 बजे कामां पहुंचेंगे जहां वे श्रीकृष्ण छात्रावास े शिलान्यास समारोह में भाग लेने े उपरान्त सायं 4 बजे अलवर े लिये प्रस्थान करेंगे। 

अग्निपीड़ित 7 परिवारों को 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत 
भरतपुर, 3 अगस्त। जिले में गत दिनों हुए विभिन्न अग्निकांडों से पीड़ित 7 परिवारों को जनक्षति व भवन क्षति आदि े लिये आपदा प्रबंधन एवं सहायता मद से करीब 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर शीघ्र भुगतान े आदेश दिये गये हैं। 
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा जारी स्वीकृति आदेशानुसार अग्निकांडों में बयाना तहसील े ग्राम बीरमपुरा निवासी पांच वर्षीय कु. सीमा, मीना की मृत्यु हो जाने पर पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपये एवं वैर तहसील े ग्राम जीवद निवासी इन्दरसिंह जाट की मृत्यु हो जाने पर 1 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार अग्निपीड़ित डीग तहसील े ग्राम अलीपुर निवासी घायल महेश गुर्जर को 9 हजार 300 रुपये पशु क्षति े लिये कल्लू गुर्जर को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार बयाना तहसील े ग्राम खेड़ली गडासिया निवासी भूरीसिंह व परशुराम जाट में प्रत्येक को पशु क्षति े 10-10 हजार रुपये एवं अग्निकांड में झोंपड़ी व अन्य घरेलू सामान े जल जाने पर नयागांव खुर्द निवासी भंवर गुर्जर को 4 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top