सवाल छोड़ गई सुसाइड करने वाली छात्रा 
बीकानेर।
क्या लड़के ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है, लड़कियां नहीं... यह सवाल अपनी उत्तर पुस्तिका के पृष्ठ पर लिखकर एक छात्रा ने शुक्रवार को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार हनुमानगढ जिले के भादरा कस्बे के भोजासर गांव की यह छात्रा रोजाना की तरह घर से कालेज के लिए निकली तथा भादरा और सांबा रेलवे स्टेशन के बीच करीब साढे आठ बजे ट्रेन के आगे कूद गई। 

घटना के बाद उसकी उत्तर पुस्तिका की जांच की तो एक कापी के प्रथम पृष्ठ पर उसका नाम, पता, मोबाइल नंबर और स्वेच्छा से आत्महत्या करने के साथ "क्या लड़के ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं, लड़कियां क्यों नहीं" वाक्य भी लिखा हुआ था। सूत्रों के अनुसार वह एक मेधावी छात्रा थी जिसे 12वीं में 85 प्रतिशत अंक मिले थे। वह इंजीनियर बनना चाहती थी। इसके लिए वह कोटा में कोचिंग लेकर इंजीनियरिंग प्रवेश की परीक्षा देना चाहती थी, लेकिन उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top