निर्मल भारत अभियान की बैठक में हुई गतिविधियों पर विस्तार से हुई समीक्षा
जैसलमेर 7 अगस्त /
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत जिले में चलायी जा रही गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए परियोजना समन्वयक को निर्देश दिए कि वे बड़ेबड़े कस्बों में स्वच्छता अभियान के सम्बन्ध में होर्डिग्स लगाने की व्यवस्था करें। उन्होंने ग्रामपंचायतों में भी स्वच्छता की जागृति के संबंध में बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। जिला प्रमुख अब्दुला फकीर मंगलवार को पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में आयोजित निर्मल भारत अभियान की जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार, विकास अधिकारी रमेशचन्द्र माथुर एवं सहायक निदेशक हिम्मत सिंह कविया के साथ ही संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
ब़ी हुई राशि का लाभ पहुंँचाए लाभार्थी को
जिला प्रमुख फकीर ने कहा कि मुख्यमंत्राी बी.पी.एल.आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना में जो शौचालय बनाए गये हैं उनको बी हुई राशि का लाभ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि योजना में जो शौचालय निर्मित नहीं हुए हैं उनको निरस्त करके नई स्वीकृति जारी करें ताकि शौचालय निर्माण के लिए 9 हजार 100 रुपए की अनुदान सहायता का लाभ मिल सकें।
निर्मल गांव चयन में बरते पूर्ण पारदर्शिता
जिला प्रमुख ने निर्मल गांव के चयन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वच्छता अभियान की जानकारी प्रदान करने के लिए तीनों पंचायत समितियों में जिला परिषद सदस्यों , पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचों, वार्डपंचों,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ए.एन.एम की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि कार्यशाला में अभियान संबंधी प्रचार सामग्री उन्हें उपलब्ध कराई जा सकें।
प्रेरकों का करें चयन
मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्जवल ने पंचायत समिति की बैठक में निर्मल गांव के चयन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रेरकों के चयन के संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही करने , कम्प्यूटर क्रय करने के निर्देश दिये।
योजना की प्रगति की दी जानकारी
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुथार ने बताया कि एक अपे्रल,2012 से बी.पी.एल.परिवारों के शौचालय निर्माण के लिये राशि ब़ा कर 4 हजार 600 रुपए कर दी गयी हैं। वहीं महानरेगा में 4 हजार 500 रुपए लाभार्थी को मजदूरी का लाभ दिया जा रहा है एवं 900 रुपए लाभार्थी का अंश है।
परियोजना समन्वयक किशोर बिस्सा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 201213 में बी.पी.एल. व्यक्तिगत शौचालय के 2 हजार 695 लक्ष्य के विरुद्व 614 शौचालयों का निर्माण हो चुका है। इसी प्रकार 332 आंगनवाड़ी केन्द्रों में बेबी शौचालयों का निर्माण किया गया हैं वहीं 2 हजार 391 विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण किया गया हैं।
जिले में 28 मतदान केन्द्रों पर होगा वीवीपीएटी से होगा मतदान
जैसलमेर, 7 अगस्त/जिले में वीवीपीएटी ( बनावटी मतदान ) सिस्टम के माध्यम से दूसरी बार विधानसभी निर्वाचन क्षेत्रा 132 जैसलमेर में 11 अगस्त शनिवार को मतदान करवाया जा रहा है जिसके लिए 28 मतदान केन्द्र स्थापित किए गय हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ( कलक्टर ) शुचि त्यागी ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनू , राजकीय माध्यमिक विद्यालय देवा, हमीरा, भागुका गांव ,सौ़ाकोर, डाबला, भू, पिथला, किशनघाट,ब्रहमसर, रुपसी, दामोदरा, कनोई, सम, ड़ो ,सिपला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाँधन, देवीकोट, बडौड़ागांव, इमानुअल मिशन स्कूल इंदिरा कॉलोनी जैसलमेर, राजकीय बालिका सीनियर माध्यमिक विद्यालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुथार पाड़ा, अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में मतदान केन्द्र स्थापित किए गये हैं।
बनावटी मतदान के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण बुधवार को
जैसलमेर, 7 अगस्त/ जिले में वीवीपीएटी ( बनावटी मतदान ) सिस्टम के माध्यम से चिन्हित 28 मतदान केन्द्रों पर आगामी 11 अगस्त को मतदान होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ( एडीएम) परशुराम धानका ने बताया कि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से करवाए जाने वाले मतदान के सम्बन्ध में पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार, 8 अगस्त को प्रातः 10 बजे डीआरडीए सभागार में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा सैद्घान्तिक एवं ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने मतदान कार्य के लिये नियुक्त इन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आवश्यक रुप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
धानका ने बताया कि इसी प्रकार फीडबैक के लिये नियुक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण बुधवार को दोपहर 2:30 बजे, विडियोग्राफर एवं कैमरामेन का प्रशिक्षण इसी दिन दोपहर 3:30 बजे तथा मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण बुधवार को ही अपरान्ह 4:30 बजे डीआरडीए सभागार में रखा गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें