2014 में यूपीए का साथ छोड़ देगी ममता!
नई दिल्ली।
साल 2014 में तृणमूल कांग्रेस अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। तृणमूल कांग्रेस ने पहली बार आधिकारिक तौर पर यह संकेत दिया है कि 2014 में पार्टी यूपीए के साथ नहीं रहेगी। तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि पार्टी बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटें जीतेगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से सोमवार को दिए गए लंच के बाद बंदोपाध्याय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी। कांग्रेस का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस के फैसला का उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के रिश्तों में खटास उत्पन्न हो गई थी। तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने से इनकार कर दिया था। हालांकि बाद में ममता ने मजबूरी में प्रणब का साथ दिया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें