जलजनित रोगों व मौसमी बीमारियों के प्रति एहतियाती उपाय के निर्देश 
भरतपुर, 
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा है कि जलजनित रोगों व मौसमी बीमारियों के प्रति पूर्ण सजगता से सभी आवश्यक एहतियाती उपाय करें और चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर श्री गोयल मंगलवार को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित प्रमुखप्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने जिला मुख्यालय के दोनों अस्पतालों में शीघ्र 10 होमगार्ड लगाने और आउटडोर व वार्डो में एसी लगाने के तकमीने शीघ्र तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक सहित अन्य मेडीकल स्टॉफ का मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें और इस दृष्टि से अधिकाधिक आकस्मिक निरीक्षण करायें। उन्होंने प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों के विस्तार हेतु 30 लाख के स्वीकृत कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश देते हुए कहा कि मेडीकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रतिमाह कराना सुनिश्चित करें। 
बैठक में जिला कलक्टर ने पेयजल स्त्राोतों के नियमित शुद्धिकरण एवं पेयजल के अधिकाधिक नमूने संग्रहित कर जांच कराने और पेयजल लाइनों की लीकेज प्राथमिकता से ठीक कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले के अन्य शहरी क्षेत्राों में भी पेयजल आपूर्ति में सुधार लायें। उन्होंने स्वीकृत हैण्डपंपों व नलकूपों के निर्माण में तेजी लाने और मथुरा रोड पर रेल्वे ओवरब्रिज के बगल में सर्विस रोड का डामरीकरण शीघ्र कराने के निर्देश देते हुए कहा कि रीको रोड के शेष निर्माण में तेजी लायें व गुणवत्ता का ध्यान रखें। उन्होंने विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था हेतु स्वीकृत 174 हैण्डपंपों के निर्माण में तेजी लाने ओर बरसात पश्चात सीवरेज लाइन व पेयजल पाइप लाइन डालने के कार्य में अधिक तेजी लाने की कार्ययोजना बनायें। उन्होंने उच्चैन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्मित नये भवन में स्वास्थ्य केन्द्र स्थानान्तरित करने के निर्देश भी दिये। बैठक में निशुल्क दवा वितरण व्यवस्था की समीक्षा के दौरान बताया गया कि चिकित्सा संस्थानों पर 240 विभिन्न प्रकार की आवश्यक दवाएं एवं 58 सर्जीकल आइटम उपलब्ध हैं। बैठक में 1 अगस्त से प्रभावी राजस्थान लोक सुनवाई अधिनियम एवं लोक सेवाओं के प्रदान का गारंटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। 

स्वाधीनता दिवस समारोह की समीक्षा बैठक आयोजित 
भरतपुर, 
आगामी 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में आयोजित होनेवाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियों की मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अनिल वार्ष्णेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विस्तार से समीक्षा कर सम्बंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वाधीनता दिवस से सम्बंधित सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या एवं जिला स्तरीय मुख्य समारोह में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आवश्यक तैयारी करने के निर्देश भी दिये। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने नवनिर्मित ऑडिटोरियम में आयोजित किये जायेंगे। 

पंचायत युवा क्रीड़ा खेल अभियान सम्बंधी बैठक 8 को 
भरतपुर, 
पंचायत युवा क्रीड़ा अवाम खेल अभियान सम्बंधी बैठक 8 अगस्त को प्रातः 11 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी। 
युवा मामले एवं खेल विभाग के प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में होनेवाली इस बैठक में पंचायत युवा क्रीड़ा अवाम खेल अभियान के साथ ही युवा मामले एवं खेल विभाग से जुड़ी गतिविधियों एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। 

दो कैदियों के पैरोल स्वीकृत 
भरतपुर, 
जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें 2 कैदियों के पैरोल स्वीकृत किये गये। 
बैठक में प्रकरणवार विचार विमर्श के दौरान जिला मजिस्ट्रेट श्री गोयल ने निर्देश दिये कि पैरोल के लिये आवेदन करने वाले बन्दियों के सम्बंध में सम्बंधित विभाग अपनी जांच रिपोर्ट यथासमय भेजना सुनिश्चित करें और जिन बन्दियों को पैरोल स्वीकृत हो, पैरोल अवधि में उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखें। बैठक में विचार विमर्श कर पुलिस थाना बयाना क्षेत्रा के ग्राम भीतरवाड़ी निवासी कैदी विशम्भर गुर्जर एवं थाना बयाना क्षेत्रा के ग्राम पठानपाड़ा निवासी कैदी हरीसिंह जोगी को पैरोल स्वीकृत किया गया। 

कामां क्षेत्रा के कार्यालयों में 20 कार्मिक मिले अनुपस्थित 
भरतपुर, 7 अगस्त। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देशानुसार उपनिदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग भरतपुर के निरीक्षण दल प्रभारी श्री ओपी मीणा द्वारा मंगलवार को कामां उपखण्ड क्षेत्रा के 12 कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 20 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। 
निरीक्षण दल के प्रभारी ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अकाता में रामहरि अध्यापक, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कामां में डा.केएस गुप्ता, सुनीलकुमार रोगी सलाहकार, प्रहरी मुरारीलाल, स्वीपर तेजसिंह, स्वीपर अरुणकुमार, स्वीपर मछलादेवी, नर्स ग्रेड प्रथम रामदयाल, नर्स ग्रेड द्वितीय नन्दकिशोर शर्मा, ओमप्रकाश, एएनएम कृष्णा अग्रवाल, सुमनदेवी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी खेमचन्द व नृसिंह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामां में व्याख्याता जगराम सैनी, राजनसिंह, पंचायत समिति कामां में एईएन राजीव जैन, जेटीए मोहम्मदीन, फिटर देवेन्द्रसिंह व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यालय सहायक चरणसिंह अनुपस्थित पाये गये। 

पटवारघर व कब्रिस्तान के लिये भूमि आवंटित 
भरतपुर,
जिले की वैर तहसील में एक पटवारघर एवं रुपवास तहसील क्षेत्रा में कब्रिस्तान हेतु भूमि का आवंटन किया गया है। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा जारी आवंटन आदेशानुसार वैर तहसील की ग्राम पंचायत गौगेरा में पटवारघर निर्माण हेतु निशुल्क भूमि का आवंटन किया गया है। इसी प्रकार रुपवास तहसील की ग्राम पंचायत कुरका में कब्रिस्तान हेतु 3 बीघा 5 बिस्वा भूमि आरक्षित की गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top