बाड़मेर में अवेध शराब सहित मुलजिम गिरफ्तार
बाड़मेर
श्री रूपाराम सउनि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम छतरसिंह पुत्र चन्दनसिंह राजपुत नि. नवापुरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 20 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
श्री भंवरसिंह हैड कानि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम माहनराम पुत्र भुराराम भील नि. मांगता को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 3बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। चुतराराम हैड कानि. पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम मोहनसिंह पुत्र बागसिह राजपुत नि. ोक को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 2 बोतल हथकी शराब बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें