"इस्तीफे के लिए 2014 का इंतजार करें"
नई दिल्ली।
कोल ब्लॉक्स आवंटन में कथित अनियमितता को लेकर भाजपा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस्तीफे की मांग कर रही है लेकिन प्रधानमंत्री ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है। ईरान की यात्रा से लौटते वक्त प्रधानमंत्री ने विशेष विमान में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा को उनके इस्तीफे के लिए 2014 तक इंतजार करना होगा।
उम्मीद है राहुल गांधी मंत्री बनेंगे
प्रधानमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को सरकार का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने कई बार राहुल गांधी को सरकार में शामिल होने के लिए कहा है। राहुल गांधी को सरकार में सक्रिया भूमिका निभानी चाहिए। उन्हें उम्मीद है कि राहुल गांधी जल्द ही इस बार मंत्री बनेंगे। मनमोहन सिंह ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में रखे जाने के पक्ष में हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें