विकास के नाम पर धोखा कर रही सरकार : सिंह
गुड़ामालानी 
कस्बे के गायत्री मंदिर स्थित शक्तिपीठ में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। आए दिन घोटाले पर घोटाले उजागर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में लिफ्ट केनाल परियोजना की जो वाहवाही सरकार लूट रही है वह अटल बिहारी वाजपेयी की देन है। उन्होंने कहा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दौरे पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए। बदले में जिले वासियों को कुछ नहीं मिला। पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नदियों के जोडऩे की योजना पर कोर्ट ने सरकार से पुन: विचार करने की बात कही है। सरकार के नेता आए दिन हाथ काले रहे हैं। आने वाले चुनाव में जनता इसका मुंह तोड़ जवाब देगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अभी से अभियान में जुट जाए। 
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मॉनिटरिंग सलाहकार लाधुराम विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार राजीव गांधी केंद्रों पर लोगों को गुमराह कर रही है। बिना कार्य शुरू किए ही वाहवाही लूट रही है। इन भवनों पर लाखों रुपए खर्च किए गए मगर लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। विश्नोई ने कहा कि पूर्व की वसुंधरा सरकार की जनहित योजनाओं पर सरकार कुठाराघात कर रही है। जो सरकार पिछले साढ़े तीन साल में नहीं कर पाई वहीं सरकार अब डेढ़ साल में करने का दावा कर रही है। बीपीएल विद्युतीकरण योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। 
बैठक में पृथ्वीराज सिंह, कुलदीप सिंह, मंडल महामंत्री पुरषोत्तम जैन, पूर्व सरपंच तेजसिंह, धीरा राम, हीरालाल चौहान, पेमाराम, राजेश कड़वासरा, रघुवीर गुप्ता, चंद्रप्रकाश मोदी, भरत जैन, टिकमाराम पटेल, मेघाराम गोसाई, धनराज जोशी, जबर सिंह, सरपंच मोबताराम, खीमसिंह सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top