जैसलमेर जिले में पर्यटन विकास के लिए ठोस प्रयास होंगे 

स्वस्थ पर्यटन विकास के लिए समन्वित प्रयास जरूरी - शुचि त्यागी 

जैसलमेर, 16 अगस्त

जैसलमेर जिले में पर्यटन विकास के लिए बहुआयामी एवं बेहतर प्रयासों को अमल में लाया जाएगा तथा इसके लिए सभी संबंधित विभाग मिलकर हरसंभव भागीदारी निभाएंगे। 
जैसलमेर पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर की ओर से गुरुवार को जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जैसलमेर जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया। 

इनकी रही भागीदारी 
बैठक में सहायक निदेशक(पर्यटन)एच.एम. आर्य, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, राजकीय संग्रहालय के संग्रहाध्यक्ष निरंजन पुरोहित, बीएसएनएल के एसडीओ एम.आर. माथुर,सामाजिक चिंतक एवं वयोवृद्ध साहित्यकार दीनदयाल ओझा, जवाहर सुथार, गाजी खान, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास, विभिन्न विभागों के अधिकारियों रामकिशोर माहेश्वरी,रामरतन मरवण, विनोदसिंह, एस.आर. तुनगारिया, श्रीवल्लभ पुरोहित, करणसिंह, कमलसिंह आदि ने हिस्सा लिया और जिले के पर्यटन विकास को लेकर महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए। 

सभी की भागीदारी जरूरी 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जैसलमेर जिले में पर्यटन विकास के लिए पर्यटन से संबद्ध सभी विभागों, संस्थाओं और प्रतिष्ठानों की सशक्त भागीदारी पर जोर दिया और कहा कि जैसलमेर जिले के पर्यटन विकास की सभी संभावनाओं को मूत्र्त रूप दिया जाना चाहिए ताकि जैसलमेर का पर्यटन विकास और अधिक रफ्तार पा सके। 

पर्यटक मीठी यादें लेकर लौटें 
जिला कलक्टर ने कहा कि जैसलमेर में पर्यटन व्यवसाय को प्रभावी बनाने के लिए यह जरूरी है कि जो लोग पर्यटन से जुड़े हुए हैं वे पूरी संवेदनशीलता, पारदर्शिता और प्रामाणिकता के साथ इस प्रकार कार्य करें कि यहां आने वाला हर देशी-विदेशी मेहमान मीठी यादें लेकर जाए। बैठक में पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने पर्यटन विकास के लिए विभागीय प्रयासों और भावी कार्यों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। 

वाटिकाएं गोद दी जाएंगी 
सड़क किनारे वाटिकाओं को निजी संस्थाओं को गोद दिए जाने के मामले में संबंधित महकमों को निर्देश दिए गए कि वे पहल करें ताकि वर्षाऋतु में ही इन वाटिकाओं के विकास की योजना को आकार मिल सके। गोपा चौक विस्तार योजना में पुराने पोस्ट आफिस भवन की बाधा को देखते हुए नगर परिषद आयुक्त को इससे संबंधित मालिकाना हक तय करने के निर्देश दिए। 

सोनार का मौलिक स्वरूप बरकरार रहे 
दुर्ग के मौलिक स्वरूप को बरकरार रखने के लिए हरसंभव प्रयासों पर जोर देते हुए जिला कलक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे इस दिशा में गंभीर प्रयास करें। जिला कलक्टर ने जैसलमेर के पर्यटन महत्त्व को देखते हुए समुचित साफ-सफाई के लिए नगर परिषद को सख्त निर्देश दिए। 

अतिक्रमण हटाने पहले समझाइश, फिर सख्ती 
इसके साथ ही पर्यटक स्थलों पर पहुंच मार्ग एवं मुख्य बाजार मार्ग में दुकानदारों द्वारा सामान फैलाकर किए जाने वाले अतिक्रमणों को देखते हुए पहले सभी संबंधित पक्षों को समझाइश कर स्वैच्छिक रूप से अतिक्रमण हटाने तथा इसके बाद सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए। 



सायंकालीन सांस्कृतिक संध्या पर विचार 
पर्यटकों के मनोरंजन के लिए सशुल्क सायंकालीन सांस्कृतिक संध्या की परंपरा आरंभ करने पर चर्चा करते हुए इसके औचित्य एवं दीर्घकालीन संचालन प्रबन्धों व उपयोगिता के बारे में पहले व्यापाक चर्चा कर लिए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में हैरीटेज वॉक के बारे में भी चर्चा की गई और इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सार्थक प्रयास करने पर जोर दिया गया। 

गड़ीसर में नौकायन से पर्यटन को बढ़ावा 
गड़ीसर में नौकायन से जल प्रदूषण होने की चर्चा के बीच नगर परिषद के आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी ने बताया क नौकायन से पर्यटन को बढ़ावा मिला है तथा गड़ीसर में गंदगी व कचरा आदि के निस्तारण के लिए नियमित गतिविधियां जारी हैं। 

लपकों पर रखें निगाह, करें कार्यवाही 
जैसलमेर आने वाले पर्यटकों को लपकों से होने वाली समस्याओं का जिक्र करते हुए लपकों की समस्या पर हर स्तर पर निगरानी रखने और ठोस कार्यवाही करने की आवश्यकता प्रतिपादित की गई। 



राजस्व एवं उप निवेशन अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को जैसलमेर में 
जैसलमेर, 16 अगस्त/राजस्व एवं उप निवेशन अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक 17अगस्त, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में होगी। 


राणीदान बारेठ ने जैसलमेर यूआईटी सचिव का पदभार संभाला 
जैसलमेर, 16 अगस्त/राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राणीदान बारेठ ने गुरुवार को नगर विकास न्यास जैसलमेर के सचिव का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने यह कार्यभार जैसलमेर के उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थ से ग्रहण किया। 

प्रबन्ध निदेशक डॉ. समित शर्मा 18 अगस्त को जैसलमेर दौरे पर, कार्यशाला में लेंगे हिस्सा 
जैसलमेर, 16 अगस्त/ राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. समित शर्मा 18 अगस्त को दोपहर एक बजे जैसलमेर में होटल रंगमहल में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य योजनाओं पर आयोजित कार्यशाला में हिस्सा लेंगे। 

जिला परियोजना समन्वयक एवं प्रभारी डॉ. बी.एल. बुनकर ने बताया कि इस कार्यशाला में प्रमुख जन प्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, जिले के चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सक, पेंशनर्स प्रतिनिधिगण आदि हिस्सा लेेंगे। डॉ. समित शर्मा जिला औषध भण्डार परिसर में पौधारोपण भी करेंगे। उनका पोकरण क्षेत्र में भ्रमण का भी कार्यक्रम है। 

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित 
जैसलमेर, 16 अगस्त/भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2012-13 के लिए पुनः प्रारम्भ किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्राें की छंटनी कर प्रस्तावित परियोजना का चयन किया जाएगा। 

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक रामरतन मरवण ने बताया कि योजना के अन्तर्गत लाभ पाने के लिए परियोजना का अधिकतम आकार विनिर्माण क्षेत्र के लिए 25 लाख एवं सेवा क्षेत्र के लिए10 लाख रुपये अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है। 

साक्षर के लिए अधिकतम पांच लाख रुपये तक का ऋण एवं आंठवी या अधिकतम उत्तीर्ण के लिए 25 लाख तक का ऋण आवेदन पत्र तैयार कराए जाएंगे। योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज,परियोजना शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (आवश्यक होने पर), उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (प्रशिक्षण प्राप्त युवाआें के लिए) संलग्न करना होगा। 

उन्होंने जानकारी दी कि योजना में 5 से 10 प्रतिशत तक स्वयं का अंशदान होगा। बैंक द्वारा अनुमोदित परियोजनाआें को प्राथमिकता दी जाएगी। योजना में प्रति यूनिट सात व्यक्तियाें को रोजगार देना अनिवार्य होगा। योजना में 15 से 35 प्रतिशत अनुदान का भी प्रावधान है। 

---000--- 

साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा 26 अगस्त को, 

इस दिन खुले रहेंगे ग्रामीण विद्यालय व पटवार घर 

जेैसलमेर 16 अगस्त/साक्षर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत नव-साक्षरों की योग्यता का आंकलन करने के लिए पूरे राज्य में 26 अगस्त 2012 रविवार को बेसिक साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जा रही है। जैसलमेर जिले में इस परीक्षा के लिए 11 हजार 500 नवसाक्षरों के रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त हुए हैं। जिले के ग्रामीण विद्यालयों में यह परीक्षा 26 अगस्त रविवार को आयोजित की जायेगी। 

132 केन्द्रों पर होगी परीक्षा 

जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी मोहनलाल बारूपाल ने बताया कि जिला परिषद जैसलमेर के मुख्य कार्य अधिकारी द्वारा सभी 132 परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। 

परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। उस दिन केन्दर््र के सभी अध्यापक,एएनएम, पटवारी, ग्रामसेवक, आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता उपस्थित रहेंगे व अधिकाधिक संख्या में नवसाक्षरों को परीक्षा में सम्मिलित कराने का प्रयास करेंगे। 

22 अगस्त को जैसलमेर एवं सांकड़ा में कार्यशाला 

उन्होंने बताया कि परीक्षा आयोजन सम्बन्धी दिशा-निर्देश व प्रश्नपत्र वितरण व अन्य जानकारियों के लिए 22 अगस्त को कार्यशाला का आयोजन दो स्थानों पर किया जाएगा। इसके अन्तर्गत पंचायत समिति सम एवं जैसलमेर के लिए एक कार्यशाला का आयोजन डीआरडीए हॉल जैसलमेर व पं. स. सांकड़ा के लिए पं. स. सांकड़ा सभा कक्ष में किया गया है। यह निर्देश दिए गए हैं कि इस कार्यशाला में सभी केन्द्राधीक्षक अपनी उपस्थिति आवश्यक रूप से सुनिश्चित करेंगे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top