संदिग्ध आईएसडी कॉल्स पर न दें कोई जानकारी

जिला मजिस्ट्रेट शुचि त्यागी ने जैसलमेर जिलेवासियों से की अपील
जैसलमेर, 16 अगस्त/
जिला मजिस्ट्रेट शुचि त्यागी ने मोबाइल पर आने वाली आईएसडी कॉल्स के प्रति सतर्कता बरतने का आह्वान किया है और कहा है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध काल के आने पर किसी भी प्रकार की सूचनाओंं और जानकारी सामने वाले को नहीं दी जाए।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा यह ध्यान में लाया गया है कि पाक खुफिया एजेंसियों द्वारा पटवारियों, सरपंचों तथा अन्य व्यक्तियों के माध्यम से पांच लाख रुपए की लॉटरी जीतने की बात कही जाकर उनके नाम, पते की जानकारी प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए कॉल करने वाले स्वयं का परिचय वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के रूप में देकर भारत के बारे में खुफिया एवं महत्त्वपूर्ण जानकारी/सूचनाएँ प्राप्त करने की चेष्टा की जा रही है। यह आईएसडी 92पर आने की जानकारी मिली है।
जिला मजिस्ट्रेट ने इस मामले में जिले भर के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है पाक खुफिया एजेंसियोंं द्वारा भ्रामक एवं मिथ्या तरीका अपना कर देश के बारे में, सेना से संबंधित एवं महत्त्वपूर्ण जानकारी/सूचनाएं प्राप्त किए जाने के मकसद से उनके मोबाइल पर कॉल्स आने की स्थिति में किसी भी प्रकार की सूचना/जानकारी नहीं दी जाए और इस बारे में पूरी सतर्कता बरती जाए।

जिला कलक्टर ने रक्त मित्रोत्सव पोस्टर जारी किया

रक्तदान अभियान को व्यापक जनान्दोलन बनाने की जरूरत- शुचि त्यागी
जैसलमेर, 16 अगस्त/राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के राज्यव्यापी अभियान के अन्तर्गत जैसलमेर जिला मुख्यालय जैसलमेर द्वारा आगामी 20 अगस्त को सद्भावना दिवस को रक्त मित्रोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने गुरुवार को राज्य मुख्यालय द्वारा रक्तदान के प्रति लोक जागरुकता के लिए जारी पोस्टर को जिले में वितरण के लिए जारी किया।
इस अवसर पर सर्कल ऑर्गेनाइजर-स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी श्रीवल्लभ पुरोहित आदि ने रक्त मित्रोत्सव के रूप में जानकारी दी।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने इस मौके पर रक्तदान के लिए प्रभावी माहौल पैदा करने के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा जारी अभियान की सराहना की और कहा कि रक्तदान को आज जनान्दोलन बनाए जाने की जरूरत है और इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं लोकजागरण के प्रयासों को हरसंभव सहयोग दिया जाना चाहिए।

जैसलमेर के फार्मासिस्टाें का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
जैसलमेर, 16 अगस्त
 जैसलमेर जिले में नवनियुक्त फार्मासिस्ट एव ंबी.पी.एल/एम.एम.जे.आर.के योजना में लगे हुवे फार्मासिस्ट का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में आयोजित हुआ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद गोपाल पुरोहित के निर्देशन में डी.पी.सी. एवं प्रभारी अधिकारी जिला औषधि भण्डार जैसलमेर डॉ. बी.एल. बुनकर द्वारा फार्मासिस्टो को प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
डॉ. बुनकर ने उपस्थित संभागियो को जिले में संचालित मुख्य मंत्री निःशुल्क दवा योजना के सफल क्रियान्वयन करने के सम्बन्ध में पावर प्रजेन्टेशन द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की। डॉ बुनकर ने दवा वितरण के ऑनलाईन साफ्टवेयर की कार्यप्रणाली, स्टोक रजिस्टर संधारण, दवाइयाें के रख रखाव एवं दवा वितरण में रखी जाने वाली सावधानियों आदि के बारे में अवगत करवाया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में जिले के कुल 23 फार्मासिस्टों ने भाग लिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top