विशाल भजन संध्या 10 अगस्त को 
बाड़मेर
विश्व हिन्दू परिषद्  बाड़मेर के जिला मंत्री चेलाराम सिंधी ने बताया कि बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना तहसील के केकड़ गांव में श्री राधाकृष्ण मंदिर, केकड़ के तत्वाधान में दिनांक 10 अगस्त 2012, शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री श्री 1008 श्री कनीरामजी महाराज की तपोभूमि एवं समाधि स्थल श्री कृष्ण मंदिर रामद्वारा में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। 
श्री कृष्ण मंदिर रामद्वारा, केकड़ के संत श्री सीतारामजी महाराज ने बताया कि उक्त भजन संध्या में श्री श्री 1008 श्री सुखरामदासजी महाराज गौशाला गंगासरा एवं श्री श्री 1008 श्री रामपुरीजी महाराज केकड़ के सानिध्य में जोधपुर के ख्याति प्राप्त भजन गायक सुभाष पंडित एण्ड पार्टी एवं बालोतरा के कालू प्रजापति अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। 
सिंधी ने बताया कि इस दिन सायं 7.30 बजे से 9.00 बजे तक संतों का प्रवचन, रात्रि 9.00 से 10.30 बजे तक अतिथियों का स्वागत एवं भाषण तथा रात्रि 10.30 से प्रातः 5.00 बजे तक भजन संध्या आयोजित की जायेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top