बाबा अनशन करेंगे या धरना देंगे? 

नई दिल्ली। काला धन वापस लाने की मांग को लेकर योग गुरू बाबा रामदेव अनशन पर बैठेंगे या सिर्फ धरना देंगे,अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है। बाबा ने कहा कि वह इस बारे में खुलासा रामलीला मैदान के मंच से करेंगे। 

बाबा का रामलीला मैदान में आंदोलन शुरू हो चुका है। रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में बाबा समर्थक जुटने लगे हैं। इसी रामलीला मैदान में पिछले साल बाबा को पुलिस की कार्रवाई का शिकार होना पड़ा था। इस बार का आंदोलन इस लिहाज से और महत्वपूर्ण है कि टीम अन्ना के अनशन खत्म करने के एक हफ्ते बाद यह शुरू हो रहा है और अन्ना के अपनी टीम भंग करने की घोषणा के बाद उनके आंदोलन पर लोगों की गहरी निगाह होगी। 

बापू को किया नमन
बाबा रामदेव अहमदाबाद से गुरूवार सुबह दिल्ली पहुंचे। बाबा सबसे पहले राजघाट गए। जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजघाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। इस कारण बाबा को कुछ समर्थकों के साथ ही अंदर जाने दिया गया। 

राजनीतिक एजेंडा नहीं
बाबा रामदेव ने कहा है कि उनका कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है और अगर सरकार ने उनकी ये मांगें नहीं मानी तो आंदोलन के दूसरे चरण की घोषणा की जाएगी। 


अन्ना नहीं होंगे शामिल 
अन्ना हजारे के आंदोेलन में शामिल होने की सम्भावना नहीं है। हजारे के एक सहयोगी ने कहा है कि हजारे की अभी हाल फिलहाल दिल्ली आने की योजना नहीं है। पिछले हफ्ते पूर्व टीम अन्ना के एक सदस्य ने कहा था कि टीम अन्ना को रामदेव से कोई निमंत्रण नहीं मिला है। टीम अन्ना का एक खेमा रामदेव के साथ गठबंधन से खुश नहीं था। 

इस बार ज्यादा ताम-झाम नहीं 
रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के आंदोलन के लिए तैयारियां अंतिम दौर में है, लेकिन इस बार नजारा कुछ अलग होगा। इस बार तामझाम कम और सादगी ज्यादा होगी। रामदेव के सहयोगी एस.के. तिजारावाला ने बताया कि रामलीला मैदान में अभी एक लाख वर्गमीटर एरिया में टेंट लगाया गया है, लेकिन मौसम के मद्देनजर 50 से 70 हजार वर्गमीटर एरिया को और कवर किया जाएगा।


सुरक्षा की हाईटेक व्यवस्था
रामलीला मैदान में टेंट, शामियाना और शौचालय आदि लगाए गए हैं। प्रवेश और निकास द्वारों पर मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही भीतर प्रवेश किया जा सकेगा। आयोजन स्थल को रामदेव के रंगीन पोस्टरों से सजाया गया है। करीब पांच हजार कार्यकर्ता किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए आयोजन स्थल चौकसी करेंगे।

उन्होंने कहा कि करीब 60 सीसीटीवी कैमरे भी फिट किए गए है जिससे मैदान की निगरानी की जा सकेगी। सभी प्रवेश और निकास द्वारों मेटल डिटेक्टर और सामान को स्कैन करने वाले उपकरण लगाए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने आयोजकों को एक दिन में मैदान में 30 हजार लोगों के प्रवेश की अनुमति दी है। रामदेव को इस मैदान पर 30 अगस्त तक कार्यक्रम करने की इजाजत दी गई है।


पिछली बार से अलग
पिछली बार की तरह इस बार ना तो यहां वॉटर ट्रीटमेंट के लिए आरओ सिस्टम लगाया जाएगा और ना ही एसी का इस्तेमाल किया जाएगा। पिछली बार यहां के स्थायी स्टेज के सामने अलग से एक भव्य स्टेज बनाया गया था , लेकिन इस बार रामदेव स्थायी स्टेज पर ही बैठेंगे। 

प्रवेश-निकासी के इंतजाम
आने-जाने के लिए भी इस बार विशेष इंतजाम हैं। जवाहर लाल नेहरू मार्ग की तरफ बना एक गेट मीडिया की एंट्री के लिए रहेगा, जबकि दो गेटों से केवल महिलाओं की और एक गेट से सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों का प्रवेश होगा।

क्या होगा खास 
500 शौचालय और 300 स्नानघर बनाए जा रहे हैं। 
30 डॉक्टरों की टीम भी यहां चौबीसों घंटे तैनात रहेगी। 
5000 कार्यकर्ता किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए आयोजन स्थल चौकसी करेंगे।
60 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिससे मैदान की निगरानी की जा सकेगी।
50 सफाईकर्मी यहां चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे। 

पार्किग व्यवस्था
देशभर से करीब 250 बसों से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं। इन बसों की पार्किग माता सुंदरी पार्क के पास होगी। मीडिया की ओबी वैन और वीआईपी पाकिंüग के लिए भी विशेष इंतजाम हैं। एक गेट वीआईपी लोगों के लिए रहेगा। सभी प्रवेश और निकास द्वार पर मेटल डिटेक्टर और सामान को स्कैन करने वाले उपकरण लगाए जाएंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top