पर्दे पर जल्द ही कमबैक करेंगी ऎश्वर्या!
मुंबई।
कहा जा रहा है कि डायरेक्टर डैनियल सिल्वा लगातार ऎश से संपर्क बनाने में लगें हैं। इस प्रोजेक्ट में ऎश के साथ ही "टाइटैनिक" फेम बिली जेन, टी वी एक्ट्रेस सारा खान और सिंगर लक्की अली भी होंगे।
सारा खान ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि मैंनें फिल्म साइन कर ली हैं। मुझे कहा गया है कि फिल्म मेकर्स ऎश को भी अप्रोच कर रहें हैं। फिल्म की शूटिंग 13 सितंबर से लॉस एंजिल्स में शुरू की जाएगी। यह एक थ्रिलर फिल्म हैं जिसमे में बिली की पत्नी का किरदार निभा रहीं हूं।
कहा जा रहा है कि ऎश ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया हैं। बेबी आराध्या के होने के बाद उनका पूरा ध्यान बेटी पर ही था। लेकिन अब ऎश अपने आप को फिट करने में लगी हैं ताकि वे फिर एक बार फिल्मों में कमबैक कर सकें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें