किशोर का शव नागौर में लटका मिला 
नागौर 
जोधपुर जिले के भोपालगढ़ थाना क्षेत्र के ढढ़ोरा गांव से चार दिन पहले गुम हुए 15 वर्षीय किशोर का शव गुरुवार सुबह यहां नागौर के पशु प्रदर्शनी मैदान के सभा स्थल पर लटका मिला। युवक की किन हालात में मौत हुई। इसका खुलासा तो नहीं हो पाया। फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। 
हुआ यूं कि बांके पहलवान कब्रिस्तान में सुबह फातेहा पढऩे गए मुस्लिम समाज के लोगों ने गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे दीवार की दूसरी तरफ पशु प्रदर्शनी मैदान के सभास्थल पर एक शव लटका देखा व इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थानाधिकारी नगाराम चौधरी व पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। तलाशी लेने पर सभास्थल के पाइपों पर लटके शव की शर्ट की जेब से एक डायरी मिली। उसमें लिखे नंबर से मरने वाले किशोर की पहचान जोधपुर जिले के भोपालगढ़ थाने के ढढ़ोरा गांव के जितेंद्र(15) पुत्र प्रभुदास वैष्णव के रूप में हुई। 
फिर भी साढ़े चार घंटे लटका रहा शव 
पुलिस को साढ़े छह बजे सूचना मिली और पौने सात बजे पुलिसकर्मी मौके पर भी पहुंच गए। मगर यहां शव 11.15 बजे तक उसी हालत में लटका रहा, जिस हालत में पहले से था। शव को लटका देख मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा होती रही। इस दौरान लोगों ने कई बार पुलिस से आग्रह किया कि शव को नीचे उतारा जाए, मगर कानूनी पेचीदगी का हवाला देते हुए पुलिस ने परिजनों के आने तक शव को लटके रहने दिया। सवा ग्यारह बजे जितेंद्र के परिजन मौके पर आए तब शव नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया। 
चार दिन से था लापता 
थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि जितेंद्र 15 जुलाई की शाम को अपनी मां से किताबों के लिए 150 रुपए लेकर निकला था। 17 जुलाई तक जितेंद्र घर नहीं लौटा तो परिजनों ने भोपालगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। 
मामला संदिग्ध, पुलिस बोली आत्महत्या 
जितेंद्र के शव का दोपहर बाद जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान रही है। परिजनों का कहना है कि जितेंद्र कभी नागौर आया ही नहीं। उधर इस मामले में हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। परिजनों का कहना है कि जितेंद्र के पास एक मोबाइल भी था जो गायब है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top