बाबा रामदेव का चेला बालकृष्ण गिरफ्तार 
देहरादून।
उत्तराखण्ड पुलिस ने योग गुरू बाबा रामदेव के करीबी आचार्य बालकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया है। बालकृष्ण को शुक्रवार को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी हरिद्वार ने बालकृष्ण को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। बालकृष्ण पर फर्जी पासपोर्ट बनवाने का आरोप है। सीबीआई की विशेष अदालत में पेश नहीं होने पर अदालत ने बालकृष्ण के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। गैर जमानती वारंट जारी होती है पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 
बालकृष्ण को यह उम्मीद नहीं रही होगी कि उनके खिलाफ इतनी तेजी से कार्रवाई होगी। शुक्रवार सुबह उनके वकील ने बताया था कि वो कोर्ट में याचिक दायर कर बालकृष्ण के न पेश हो पाने की वजह बताएंगे। जिससे तारीख बढ़ाई जा सके और केस को सुप्रीम कोर्ट ले जाया जा सके। पासपोर्ट एक्ट के सेक्शन 12 के नियम को तोड़ने के आरोपी बालकृष्ण के खिलाफ बीती 10 जुलाई को सीबीआई ने चार्जशीट दायर की थी। उत्तराखंड हाई कोर्ट ने बुधवार को बालकृष्ण के खिलाफ जारी समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top