प्लेब्वॉय के लिए हेफनर के साथ सोई शर्लिन!
मुंबई।
न्यूड फोटो शूट करवा "भारत रत्न" की मांग करने वाली मॉडल शर्लिन चोपड़ा एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है। खबर है कि शर्लिन का मैगजीन के कवरपेज के लिए कोई डील की है। सूत्रों के अनुसार शर्लिन पॉर्न मुगल और प्लेबॉय मैगजीन के मालिक ह्मु हेफनर के साथ सोई।मुंबई लौटने के बाद जब शर्लिन से पूछा गया कि उन्होंने मैगजीन के लिए क्या कोई डील तो नहीं की है। इस पर तो शार्लिन ने नेगेटिव जवाब दिया। शर्लिन ने कहा कि मैं मिस्टर हेफनर के साथ नहीं सोई हूं। प्लेब्वॉय मेंशन में किसी भी व्यक्ति ने मुझे कोई इनडिसेंट प्रपोजल नहीं दिया। मैं अपनी नेकेड स्किन से प्यार करती हुं। मुझे इसे शो करने कोई प्रॉब्लम नहीं, मैं इसमें कंफर्ट फील करती हुं। साथ ही कहा कि जहां अधिकांश गल्र्स को इसके लिए आडिशन देना पड़ता है पर मुझे कोई आडिशन नहीं देना पड़ा और मुझे पहली ही कोशिश में यह मौका हाथ लग गया। गौरतलब है कि हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने एडल्ट मैगजीन प्लेब्वाय के लिए न्यूड फोटो शूट करवा सुर्खियों में रही थी। यहां तक शर्लिन ने भारत रत्न की मांग भी थी। मालूम हो कि दिसम्बर तक शर्लिन मैगजीन के कवरपेज पर नजर आएंगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें