काका की प्रोपर्टी को लेकर छिड़ी जंग 
मुंबई। 
राजेश खन्ना तो इस दुनिया से चले गए लेकिन अब उनकी संपत्ति को लेकर जंग छिड़ गई है। बताया जा रहा है कि काका अपने पीछे 200 करोड़ रूपए की संपत्ति छोड़ गए हैं। इनमें मुंबई के बांद्रा इलाके में कार्टर रोड पर स्थित बंगला "आर्शीवाद" शामिल है। राजेश खन्ना की पूर्व प्रेमिका अनिता आडवाणी ने काका के परिजनों को नोटिस भेजा है। यह नोटिस मंगलवार को राजेश खन्ना के निधन से एक दिन पहले भेजा गया था। अनिता ने नोटिस अपनी वकील मृदुला कदम के जरिए भेजा था। 
इसमें कहा गया है कि उन्हें राजेश खन्ना के बंगले से बाहर नहीं निकाला जाए। नोटिस में घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया गया है। बताया जा रहा है कि आर्शीवाद को जल्द ही म्यूजियम में बदल दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक राजेश खन्ना खुद चाहते थे कि उनके बंगले को म्यूजिमय में बदला जाए। अनिता नहीं चाहती कि इसे म्यूजियम बनाया जाए। अनिता ने बुरे वक्त में काका का साथ दिया था। राजेश खन्ना ने यह बंगला राजेन्द्र कुमार से खरीदा था। 
सूत्रों के मुताबिक बंगले की कीमत करोड़ों में हैं, इसलिए इसे म्यूजियम बनाना आसाना नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक पिछले एक महीने से राजेश खन्ना का परिवार अनिता को बंगले से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है। अनिता का कहना है कि वह पिछले आठ साल से काका के साथ रह रही थी। इसलिए उसने नोटिस भेजा है। 
सूत्रों के मुताबिक गुरूवार को जब काका की अंतिम यात्रा निकल रही थी तो अनिता ने उस ट्रक में चढ़ने की कोशिश की जिसमें काका की पार्थिव देह रखी गई थी लेकिन राजेश खन्ना के दामाद अक्षय कुमार ने अनिता को ट्रक में चढ़ने से यह कहते हुए रोक दिया कि यह सिर्फ परिवार वालों के लिए है। राजेश खन्ना के परिवार का अनिता के साथ रिश्ता अच्छा नहीं रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top