कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाए योजना 
जैसलमेर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं लोकसभा सदस्य अरुण यादव शनिवार को जैसलमेर पहुंचे। जैसलमेर पहुंचने पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जिसके पश्चात आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आम गरीब जन हित में कई योजनाएं बनाकर लाभांवित कर रही हैं। जिससे देश में गरीब किसान मजदूर व्यापारी संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में मरीजों को निशुल्क दवा, बीपीएल चयनित को मुख्यमंत्री आवास जैसी योजनाएं बनाकर पूरे प्रदेश में आमजन हित में कार्य किया हैं। 
पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने बताया कि साढ़े तीन साल कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जिले में किसानों को ब्याज माफी, पोकरण क्षेत्र के जनता की भावनाओं को देखते हुए एक नई तहसील का निर्माण, रामदेवरा में पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत कर दिया गया है। और कई नए विद्यालय खोले गए हैं तथा विद्यालयों को क्रमोन्नत कर आम जनता को लाभ पहुंचा हैं। 
प्रदेश महासचिव सुनीता भाटी ने बताया कि प्रदेश के सभी मंत्री समय समय पर जिलों में जाकर जनता के बीच रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। जनसुनवाई में सामने आने वाली समस्याओं का निस्तारण भी किया जा रहा हैं । 
सभा को जिलाध्यक्ष रावताराम पंवार, जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, प्रदेश सचिव एवं जैसलमेर प्रभारी अनिल टाटिया, पूर्व विधायक गोवर्धनदास कल्ला, यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, प्रधान मूलाराम चौधरी, सांकड़ा प्रधान वहीदुल्ला मेहर, ब्लॉक अध्यक्ष पोकरण बलदेव जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष सम सवाई खां, ब्लॉक अध्यक्ष जैसलमेर रेशमा राम, प्रदेश महिला सचिव रामकंवर देवड़ा, वरिष्ठ महिला कार्यकर्ता सरस्वती छंगाणी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शुमार खां आदि ने संबोधित किया। इस अवसर सांकड़ा विधानसभा कॉर्डिनेटर देवका राम माली, हाजी मिणु, चंगेज खां आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। माली ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव अरूण यादव रात्रि विश्राम जैसलमेर में करेगें तथा रविवार सुबह बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेगें। मंच का संचालन देवका राम माली ने किया। 
कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी: यादव 
पोकरण. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा राजस्थान के सहप्रभारी अरुण यादव व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा जैसलमेर जिला प्रभारी अनिल टाटिया के शनिवार को पोकरण आने पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। 
शहर के प्रवेश द्वार लवां में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश माली, सुरेश जोशी, महिपालसिंह रावलोत तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। वहीं नेशनल हाइवे पर स्थित निजी होटल में शहर के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं तथा ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। 
इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में हो रही सरकार की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ग्रामीणों को मिल रहे लाभ के बारे में पूछा । इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सरवर खां, जिला उपाध्यक्ष मौलवी इस्माल, प्रधान वहीदुल्ला मेहर, पूर्व जिला प्रमुख नैन दान रतनू, गोमट सरपंच इस्माइल खां मेहर सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
बाबा की समाधि के किए दर्शन 
रामदेवरा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा राजस्थान के सहप्रभारी अरुण यादव व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा जैसलमेर जिला प्रभारी अनिल टाटिया के शनिवार को रामदेवरा पहुंचने पर पंचायत समिति सदस्य धनसिंह लापूदड़ा ने यादव का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ गोमट सरपंच इस्माइल खां मेहर सहित कई लोग उपस्थित थे। रामदेवरा पहुंचकर यादव तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए । 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top