भगवान के वास्ते मुझे पाकिस्तान जाने दो'
अटारी बॉर्डर.
‘मुझे पाकिस्तान जाने दो, वहां मुझे मारा-पीटा जाए, जेल में डाला जाए। यह सब मुझे मंजूर है, मगर तुम्हें भगवान का वास्ता मुझे पाकिस्तान जाने दो। मैं हिंदुस्तान में नहीं रहना चाहती।’ इन बगावती अल्फाजों के साथ यमुनानगर की अरविंदर कौर शनिवार को दूसरे दिन भी अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान जाने के लिए अड़ी रही। 
इसलिए कर रही जिद 
उसका कहना है कि यहां उसे इंसाफ तो नहीं मिला, लेकिन उसके परिजनों समेत उसकी जान को खतरा पैदा हो गया है। उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया है। उसने बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से अपील की है कि अगर इंसाफ नहीं दिला सकते तो उसे देशनिकाला दे सकते हैं। अरविंदर कौर ने कहा कि उसके साथ हुई नाइंसाफी भी भष्ट्राचार का ही हिस्सा है। 
फोन पर मिली धमकी 
अरविंदर कौर ने आरोप लगाया है कि शनिवार की सुबह ही उसे फोन पर किसी महिला वकील का धमकी भरा फोन आया था। महिला वकीन ले कहा कि ‘आपने बैंक से लोन लिया है, जो अब लाखों में पहुंच चुका है। अगर जल्द भुगतान न किया गया तो आपके परिवार को उठवा दिया जाएगा।’

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top