तीसरे दिन भी नहीं आई बढ़िया खबर ...
बाड़मेर
मीरा व गब्बर को कुएं में दबे हुए सोमवार शाम छह बजे 48 घंटे हो गए। लेकिन दोनों तक पहुंचने में प्रशासन को अभी सफलता नहीं मिली। भास्कर की टीम ने सोमवार दोपहर 4 बजे ठठेर का डेर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन को देखा। समय दोपहर के दो बजे,कुएं पर बचाव राहत का कार्य कर रहे करीब बीस से तीस लोग, जेसीबी से करीब 30 फुट खुदाई हो चुकी है। अब अनुभवी कारीगरों को कुएं में उतारा जाएगा। जो बाकी बची करीब 30 फीट की खुदाई करेंगे। सोमवार दोपहर तक जेसीबी व ट्रैक्टर की मदद से कुएं की चारों की ओर की करीब 30 फीट रेत को हटा दिया। अब खुदाई कार्य करने में माहिर कारीगरों को कुएं में उतारा गया है। जो दोनों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत बामणोर के राजस्व गांव ठठर का डेर में शनिवार शाम छह निजी कुएं की खुदाई के दौरान प्लास्टर ढहने से दो युवकों के ऊपर करीब तीस फीट रेत आ गई थी। कुएं के पास की रेत को हटाने के कार्य प्रशासन ने शनिवार रात 12 बजे से ही शुरू कर दिया था। सोमवार को कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, एडीएम अरुण पुरोहित, एसपी राहुल बारहट, श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद, विधायक पदमाराम मेघवाल ने घटनास्थल पर पहुंच मौके का जायजा लिया। मौके पर बामणोर सरपंच गुलाम शाह, पीड्ब्ल्यूडी सहायक अभियंता सुजाना राम विश्नोई सहित जनप्रतिनिधि के सहयोग से राहत कार्य चल रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें