मां को बनाया सानिया का कोच
नई दिल्ली। 
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को खुश करने के लिए उनकी मां नसीमा को मैनेजर बना दिया गया है। नसीमा पांच लोगों के उस सपोर्ट स्टॉफ में शामिल है जिसे ओलंपिक में भाग लेने वाली टेनिस टीम के साथ जाना है। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के इस कदम से नया विवाद खड़ा हो सकता है। जिन पांच लोगों को लंदन जाना है उनमें से सिर्फ नसीमा को ही टेनिस के बार में विशेषज्ञता हासिल नहीं है। गौरतलब है कि हाल ही मेे पेस के साथ जोड़ी बनाने के लिए कथित रूप से मजबूर करने पर सानिया ने एआईटीए की कड़ी आलोचना की थी। 
सपोर्ट स्टॉफ का फैसला कुछ दिन पहले ही लिया गया था लेकिन एआईटीए ने सूची को दबाए रखा। जिस सपोर्ट स्टॉफ को लंदन भेजा जाना है उसमें डेविस कप के नॉन प्लेइंग कैप्टन एसपी मिश्रा,पेस के ट्रेनर संजय सिंह,महेश भूपति और रोहन बोपन्ना के ट्रेनिंग कंसल्टेंट और सोमदेव देवबर्मन के फीजियो मिलोस गेलेसिक शामिल है। सानिया की मां की भूमिका को लेकर अलग अलग खबरें हैं। एआईटीए की कार्यकारी समिति के सदस्य कर्नल रणबीर चौहान के मुताबिक सानिया की मां महिला टीम की कोच होगी। बाद में उन्होंने कहा कि सानिया की मां टीम मैनेजर होगी क्योंकि वह पहले भी मैनेजर रह चुकी है। उनकी मौजूदगी से महिला टीम को काफी फायदा होगा क्योंकि इतने बड़े आयोजनों का उनको काफी अनुभव है। हालांकि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को जो लिस्ट भेजी गई है उसमें सानिया की मां और एसपी मिश्रा को सिर्फ अधिकारी बताया गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top