सफलता की कहानी
पाली, 17 जुलाई।
पाली जिले की रोहट पंचायत समिति निवासी नूरमोहम्मद कुरेशी ने सपने में भी नही सोचा था कि वह एक दिन पक्के आशियाने का मालिक होगा। नूर मोहम्मद कुरेशी राज्य सरकार द्वारा संचालित इस योजना से लाभान्वित होकर अपने आप को बड़ा भाग्यशाली समझने लगा है।
नूर मोहम्मद कुरेशी प्रारम्भ से ही गरीब परिवार का सदस्य होने े कारण दैनिक मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है। एक दिन उसे स्थानीय पंचायत समिति मुख्यालय पर माननीय मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की कार्यशाला में भाग लेने का मौका मिला तो उसे इस कार्यशाला से जानकारी मिली कि बीपीएल परिवार को मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना में आवास निर्माण पर अनुदान प्रदान करने की सुविधा दी जा रही है तो उसे भी तुरन्त ही ग्राम पंचायत से सम्पकर कर निर्धारित प्रकि्रया पूर्ण कर अपना आवेदन पत्र तैयार कर पंचायत समिति े माध्यम से जिला परिषद को भिजवाया जहां जिला परिषद पाली ने कुरेशी े आवेदन पत्र पर आवश्यक कार्यवाही कर आवास निर्माण की स्वीकृति जारी की। जिला परिषद ने कुरेशी का आवास निर्माण े लिए दी जाने वाली दोनों किश्तों का लाभ दिया जिसे कारण कुरेशी ने अपना पक्का मकान तैयार कर लिया। कुरेशी पक्के आवास े सपने को साकार पाकर इस आवास योजना का प्रचार प्रसार कर कई बेघर परिवारों को पक्का आशियाना उपलब्ध करवाने े लिए प्रयासरत है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें